फोटो- मधेपुरा 01कैप्शन- उद्घाटन करते पार्षद व अतिथि प्रतिनिधि, मुरलीगंजप्रखंड के रतनपट्टी महादलित टोला में आयोजित दीनाभद्री मेला का उद्घाटन नगर पार्षद सह जिला योजना समिति सदस्य श्वेत कमल बौआ नें किया. मौके पर नगर पार्षद ने दीनाभद्री के किये गये कर्मों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज के समाज में दीनाभद्री जैसे व्यक्ति का होना आवश्यक हैं. जिससे समाज में फैल रहे बुराई को मिटाया जा सके. उन्होंने कहा कि दीनाभद्री ऐसे महा पुरुष थे, जिसका पूजा सदियों तक होता रहेगा. वहीं शिक्षक संघ राज्य प्रतिनिधि विश्वजीत कुमार ने कहा कि बाबा दीनाभ्रदी समाज को एक नयी दिशा व समाज में उत्पन्न बुराइयों को दूर करने का महत्वपूर्ण कार्य किये है. उन्होंने कहा कि आज के समाज में भी ऐसे लोगों का निर्माण होना आवश्यक है. मौके पर राम कुमार रमण, दीपक यादव, राज कुमार ऋषिदेव, संजय ऋषिदेव, बुद्घो ऋषिदेव, नागो ऋषिदेव, नंदु ऋषिदेव, छब्बू ऋषिदेव, जीतन ऋषिदेव, कलानंद ऋषिदेव, चंदकिशोर ऋषिदेव, बिरेन ऋषिदेव, जगदीश ऋषिदेव, दुखरण ऋषिदेव, सुदिष्ट ऋषिदेव, देबन ऋषिदेव, पिंकू ऋषिदेव, अमोल ऋषिदेव, शिव कुमार ऋषिदेव व रजेन ऋषिदेव आदि मौजूद थे.
BREAKING NEWS
दीनाभद्री मेला का हुआ शुभारंभ
फोटो- मधेपुरा 01कैप्शन- उद्घाटन करते पार्षद व अतिथि प्रतिनिधि, मुरलीगंजप्रखंड के रतनपट्टी महादलित टोला में आयोजित दीनाभद्री मेला का उद्घाटन नगर पार्षद सह जिला योजना समिति सदस्य श्वेत कमल बौआ नें किया. मौके पर नगर पार्षद ने दीनाभद्री के किये गये कर्मों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज के समाज में दीनाभद्री जैसे व्यक्ति […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement