14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भूमि विवाद में गोली मार कर हत्या

-सात दिनों पहले भू-विवाद में मारी थी गोली, इलाज के दौरान हुई मौतफोटो – मधेपुरा 07कैप्शन -रोते बिलखते परिजन -सात लोगों को बनाया गया था अभियुक्त प्रतिनिधि, मधेपुराजिला मुख्यालय स्थित तुलसीबाड़ी पंचायत के गौसाय टोला में सात दिन पहले भूमि विवाद को लेकर एक वृद्ध को गोली मार दी गयी थी, जिसकी मौत इलाज के […]

-सात दिनों पहले भू-विवाद में मारी थी गोली, इलाज के दौरान हुई मौतफोटो – मधेपुरा 07कैप्शन -रोते बिलखते परिजन -सात लोगों को बनाया गया था अभियुक्त प्रतिनिधि, मधेपुराजिला मुख्यालय स्थित तुलसीबाड़ी पंचायत के गौसाय टोला में सात दिन पहले भूमि विवाद को लेकर एक वृद्ध को गोली मार दी गयी थी, जिसकी मौत इलाज के दौरान सोमवार की देर रात्रि सहरसा के निजी क्लनिक पर हो गयी. जानकारी अनुसार 17 फरवरी की रात्रि करीब एक बजे गोसाय टोला निवासी 70 वर्षीय परमेश्वरी यादव अपने मचान पर सोये हुए थे. वहीं पड़ोसी के द्वारा मध्य रात्रि में भूमि विवाद को लेकर गोली मार कर घायल किया था. वहीं घायल को उसके परिजनों के द्वारा सदर अस्पताल ले जाया गया. जहां उसकी स्थित को गंभीर देखते हुए समुचित इलाज के लिए अनियत्र रेफर कर दिया गया. इस संबंध में उसके परिजनों के द्वारा घायल को सहरसा किसी निजी क्लिनिक में भरती कराया गया. जहां सोमवार की देर रात घायल परमेश्वरी यादव की मौत हो गयी. उक्त घटना को लेकर उसके परिजनों के द्वारा सात को नामजद अभियुक्त बनाया गया था. जिसमें मोहन यादव, सनोज यादव, शिवनंदन यादव, रामकृष्ण यादव, धनराज यादव एवं मंगल कुमार शामिल है. वहीं परमेश्वरी यादव के मौत से उसके परिवार वालों में कोहराम मचा हुआ है. पूरे परिवार को रो – रो कर बुरा हाल है. मृतक को एक भी पुत्र नहीं है आठ पुत्री ही है. परमेश्वरी यादव पूरे परिवार का एक मात्र सहारा था. इस संबंध में थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि छानबीन की जा रही है. जल्द ही अभियुक्तों गिरफ्तारी की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें