25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्षतिज व अनामांकित बच्चे का सर्वेक्षण का कार्य पूरा

प्रतिनिधि, बिहारीगंज (मधेपुरा) जिला शिक्षा पदाधिकारी के निर्देशानुसार प्रखंड में करीब एक महीने से शिक्षकों द्वारा क्षतिज व अनामांकित बच्चे का सर्वेक्षण पूर्ण किया गया. वहीं बीइओ महेंद्र प्रसाद ने बताया कि सभी सूची को जिला शिक्षा पदाधिकारी के पास भेजने की प्रक्रिया की जा रही है. यह सर्वेक्षण प्रखंड के प्रधानाध्यापकों एवं शिक्षकों के […]

प्रतिनिधि, बिहारीगंज (मधेपुरा) जिला शिक्षा पदाधिकारी के निर्देशानुसार प्रखंड में करीब एक महीने से शिक्षकों द्वारा क्षतिज व अनामांकित बच्चे का सर्वेक्षण पूर्ण किया गया. वहीं बीइओ महेंद्र प्रसाद ने बताया कि सभी सूची को जिला शिक्षा पदाधिकारी के पास भेजने की प्रक्रिया की जा रही है. यह सर्वेक्षण प्रखंड के प्रधानाध्यापकों एवं शिक्षकों के द्वारा किया गया. इसमें कुछ बच्चे बच्चे शिक्षा से वंचित पाये गये है. -सर्वेक्षण में शिक्षा से वंचितों की संख्याछह से दस वर्ष आयु वर्ग के अनुसूचित जाति में बालक बालिका 106103अनुसूचित जनजाति मेंबालक बालिका 16211388अल्पसंख्यक में बालक बालिका 13871406अन्य वर्ग मेंबालक बालिका 60345635-11 से 14 वर्ष के बच्चों में अनुसूचित जाति मेंबालक बालिका 923817अनुसूचित जनजाति मेंबालक बालिका 4834अल्पसंख्यक में बालक बालिका 678666अन्य में बालक बालिका 35843246 वहीं पूरे प्रखंड क्षेत्र में कुल 90 विद्यालय संचालित हंै, जिसमें कुल नामांकित बच्चे 28 हजार है. वहीं छह वर्ष से लेकर दस वर्ष तक के कुल बालिका 8532, बालक 9148 एवं 11 वर्ष से 14 वर्ष तक 5233 बालक, बालिका 4385 अनामांकित एवं क्षतिज बच्चे है. जो शिक्षा से वंचित है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें