मुरलीगंज (मधेपुरा). प्रखंड के रतनपट्टी महादलित टोला में 23 से 25 जनवरी तक होने वाले दीनाभद्री मेला को लेकर समीक्षात्मक बैठक की गयी. इसमें नगर पार्षद सह जिला योजना समिति सदस्य श्वेत कमल बौआ जी को ग्रामीणों ने अपने गांव की समस्याओं से अवगत कराया. इसमें ग्रमीणों ने बताया कि मुख्य सड़क से गांव के अंदर जाने का रास्ता अवरुद्ध है. गांव में सामुदायिक भवन, सार्वजनिक शौचालय, पक्की सड़क एवं बिजली की समस्या बनी हुई है. लोगों ने 2008 में आयी कुसहा त्रासदी में टूटे पुल का भी जिक्र किया. श्वेत कमल ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि जिला योजना की अगली बैठक में सारी समस्या को रखा जायेगा. उन्होंने कहा कि रतनपट्टी में व्याप्त सभी समस्याओं दूर करने का हर संभव प्रयास किया जाएगा. बैठक में शिक्षक संघ राज्य प्रतिनिधि विश्वजीत कुमार, राम कुमार रमण, नंदू ऋषिदेव, नागो ऋषिदेव, बुधो ऋषिदेव, राज कुमार ऋषिदेव, जितन ऋषिदेव, छब्बु ऋषिदेव, चन्द्रकिशोर ऋषिदेव, दुखरन ऋषिदेव, सुदिष्ट ऋषिदेव, राजेन ऋषिदेव, अशोक ऋषिदेव, कलानंद ऋषिदेव सहित अन्य लोग मौजूद थे.
दीनाभद्री मेला को लेकर बैठक आयोजित
मुरलीगंज (मधेपुरा). प्रखंड के रतनपट्टी महादलित टोला में 23 से 25 जनवरी तक होने वाले दीनाभद्री मेला को लेकर समीक्षात्मक बैठक की गयी. इसमें नगर पार्षद सह जिला योजना समिति सदस्य श्वेत कमल बौआ जी को ग्रामीणों ने अपने गांव की समस्याओं से अवगत कराया. इसमें ग्रमीणों ने बताया कि मुख्य सड़क से गांव के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement