फोटो- मधेपुरा 07 कैप्सन -अवैध देशी शराब के साथ गिरफ्तार युवक.पुरैनी में अवैध रूप से बड़े पैमाने पर होता है महुआ देशी शराब का उत्पादनएक सप्ताह पूर्व भी 70 लीटर महुआ शराब के साथ एक युवक कि हुई थी गिरफ्तारी प्रतिनिधि, पुरैनी (मधेपुरा)आलमनगर मुख्यमार्ग में डुमरैल-गणेशपुर दियारा के निकट गुप्त सूचना के आधार पर पुरैनी पुलिस ने हीरो होंडा सुपर स्पलेंडर गाड़ी से आलमनगर की ओर ले जा रहे 68 लीटर अवैध महुआ देशी शराब के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार युवकों में से एक पुरैनी का दूसरा चौसा थाना अंतर्गत लौआलगान निवासी है. इस बाबत थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि सोमवार की दोपहर इन लोगों के बारे में पूर्व से ही सूचना थी कि ये दोनों सुनील सिंह एवं मिथुन कुमार प्राय: स्वनिर्मित महुआ देशी शराब को लेकर आलमनगर की ओर किसी गांव एवं किराना की दुकान में बराबर शराब पहुंचाते हैं. इतना नहीं थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने यह भी बताया कि पुरैनी बाजार से सटे कुछ मुहल्लों में कुछेक घरों में अवैध महुआ शराब मिलने की सूचना मिली थी, जिससे गंभीरता से लेते हुए पुलिस को यह कदम उठानी पड़ी.
68 लीटर अवैध महुआ देशी शराब के साथ दो गिरफतार
फोटो- मधेपुरा 07 कैप्सन -अवैध देशी शराब के साथ गिरफ्तार युवक.पुरैनी में अवैध रूप से बड़े पैमाने पर होता है महुआ देशी शराब का उत्पादनएक सप्ताह पूर्व भी 70 लीटर महुआ शराब के साथ एक युवक कि हुई थी गिरफ्तारी प्रतिनिधि, पुरैनी (मधेपुरा)आलमनगर मुख्यमार्ग में डुमरैल-गणेशपुर दियारा के निकट गुप्त सूचना के आधार पर पुरैनी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement