निर्मली : बेला सिंगार मोती पंचायत के बेला टोला में मंगलवार की देर रात अपराधियों द्वारा किसान गजेंद्र सिंह की गोली मार कर हत्या किये जाने के विरोध में स्थानीय लोगों ने डगमारा-निर्मली पथ को बुधवार की सुबह जाम कर दिया. आक्रोशित लोगों ने टायर जला कर स्थानीय प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की.
बाद में वरीय पदाधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद जाम समाप्त हुआ. जाम कर रहे लोगों का आरोप था कि पुलिस असहाय हो गयी है और अपराधियों के सामने घुटने टेक चुकी है. इसी का नतीजा है कि अपराधी दिनदहाड़े अपराध के बाद भी घूम रहे है और पुलिस खामोश है.
लोग मृतक के परिजनों को पांच लाख रुपये मुआवजा देने की मांग कर रहे थे. इसके अलावा दिघिया चौक पर पुलिस ओपी के साथ -साथ अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की जा रही थी. जाम की सूचना पर एसडीएम अरुण कुमार सिंह, एसडीपीओ नेशार अहमद शाह, बीडीओ घनश्याम महतो, सीओ नरेश कुमार झा, थानाध्यक्ष राम प्रसाद राम घटना स्थल पर पहुंचे.
एसडीएम ने मृतक के परिजनों को सुरक्षा दिलाने के साथ -साथ मुआवजा भी दिलाने का आश्वासन दिया. साथ ही ओपी निर्माण के लिए वरीय अधिकारियों से बातचीत करने का आश्वासन दिया. जाम करीब छह घंटे के बाद जाम समाप्त किया गया.