मधेपुरा. बिहार शिक्षा परियोजना के अंतर्गत प्रखंड संसाधन केंद्र ग्वालपाड़ा के मधुराम मध्य विद्यालय में प्रखंड स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी व क्विज का समापन शुक्रवार को हो गया. विज्ञान प्रदर्शनी की शुरुआत बीडीओ सह बीईओ परमानंद पंडित, प्रणव कुमार प्रवीण, सुजीत कुमार सिंह, प्रकाश चौधरी, रामानंद, नयन रंजन, मदन कुमार, मिथुन कुमार गुप्ता व सुमन कुमार ने किया था. पदाधिकारियों ने कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों के मानसिक, शारीरिक व सर्वांगीण विकास में सहायक होते हैं व शिक्षकों में भी नवाचार की भावना को प्रोत्साहित करते हैं. उन्होंने आगे कहा कि प्रोजेक्ट आधारित अधिगम वास्तव में बच्चों में रचनात्मकता, तार्किकता और वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित करने का महत्वपूर्ण माध्यम है. क्विज में नवनीत व शुभम प्रथम विद्यालय के प्रांगण में संकुलवार अलग-अलग स्टॉल लगाए गए, जहां संकुल स्तर पर चयनित विद्यालयों ने अपने-अपने नवाचारी प्रोजेक्ट का प्रदर्शन किया. बच्चों द्वारा अपने मॉडल व अवधारणाओं की उत्कृष्ट व्याख्या ने सभी आगंतुकों को प्रभावित किया. निर्णायक मंडल द्वारा मूल्यांकन के बाद प्रथम स्थान पर उम विद्यालय पीरनगर, द्वितीय स्थान पर मधुराम मध्य विद्यालय ग्वालपाड़ा, तृतीय स्थान यूयूएमवी रेशना व सांत्वना पुरस्कार यूएमएस सरोनी कला के एक प्रतिभागी छात्र का ख्यन किया गया. सभी विजेता विद्यालयों को बीडीओ सह बीईओ परमानंद पंडित व बीएओ उदय शंकर ने सम्मानित किया. इसी तरह क्विज में कक्षा छह से आठ के ग्रुप में प्रथम मधुराम मध्य विद्यालय के नवनीत कुमार, द्वितीय मध्य विद्यालय सुखासन के रोशन कुमार व तृतीय मधुराम मध्य विद्यालय के दीपक कुमार का चयन हुआ. इसी तरह नौंवी से 12वीं स्तर की क्विज में प्रथम शुभम कुमार व शनिदेव कुमार, द्वितीय प्रतिमा कुमारी व फूल कुमार, तृतीय राज बाबू चयनित हुए. सभी प्रतिभागियों को अतिथियों द्वारा स्मृति चिह्न व प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

