बिहारीगंज. बिहारीगंज थानांतर्गत स्थित मुख्य बाजार में गुरुवार की देर रात शराब पीकर हंगामा करते एक पियक्कड़ को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष कृष्णा कुमार सिंह ने बताया कि मुख्य बाजार में शराब पीकर हंगामा कर रहे एक पियक्कड़ को पुलिस ने गिरफ्तार किया हे. युवक बिहारीगंज नगर पंचायत वार्ड नंबर छह निवासी राम विलास पोद्दार के पुत्र राजेश पोद्दार है. पुलिस ने पियक्कड़ को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां शराब पीने की पुष्टि होते ही उसे जेल भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

