17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दफ्तरों में उर्दू को हिंदी के समान महत्व देने की तैयारी

कुमारखंड : सरकारी 2हकमों में अब हिंदी के साथ-साथ उर्दू भाषा को भी समान महत्व दिया गया है. अब पत्राचार समेत महत्वपूर्ण दस्तावेजों का हिंदी के अलावा उर्दू में भी अनुवाद किया जायेगा. जानकारी के अनुसार मंत्री मंडल सचिवालय के उर्दू निदेशालय द्वारा जरूरी निर्देश सभी विभागों, बोर्ड-निगम आदि को भेजा है. भवन निर्माण समेत […]

कुमारखंड : सरकारी 2हकमों में अब हिंदी के साथ-साथ उर्दू भाषा को भी समान महत्व दिया गया है. अब पत्राचार समेत महत्वपूर्ण दस्तावेजों का हिंदी के अलावा उर्दू में भी अनुवाद किया जायेगा.

जानकारी के अनुसार मंत्री मंडल सचिवालय के उर्दू निदेशालय द्वारा जरूरी निर्देश सभी विभागों, बोर्ड-निगम आदि को भेजा है. भवन निर्माण समेत विभिन्न निर्माण कार्य विभागों ने इस निर्देश पर अमल करने की पहल की है.
बीडीओ नवीन कुमार सिन्हा ने प्रखंड के सभी विद्यालय प्रधानाध्यापक प्रधान शिक्षक को पत्र लिखकर एक सप्ताह के अंदर सभी विद्यालय का नाम हिंदी के साथ-साथ उर्दू में लिखवाकर व्हाट्स एप्प पर भेजने का आदेश जारी किया है.
उन्होंने बताया कि दिये गये निर्देश के तहत सभी सरकारी भवनों-कार्यालयों, अफसरों से लेकर सड़कों के नामपट्ट व संकेतपट्ट हिंदी के अलावा उर्दू में लिखे जायेंगे.
सभी सरकारी योजनाओं के बैनर, होर्डिंग्स, शिलापट्ट, सूचनापट्ट भी हिंदी के साथ उर्दू में होंगे. यही निर्देश सभी जिलाधिकारियों, आयुक्तों, क्षेत्रीय पुलिस अफसरों, मुख्य अभियंताओं, सिविल सर्जन, शिक्षा पदाधिकारियों को भेजा गया है.
निदेशालय के प्रधान सचिव ने साफ कर दिया है कि सभी विभागों में उर्दू भाषा में आने वाली अर्जियों के उत्तर भी उर्दू में दिये जायेंगे. उर्दू निदेशालय ने हिंदी से उर्दू व उर्दू से हिंदी दोनों भाषाओं में अनुवाद की व्यवस्था कर दी है.
निदेशालय ने कहा है कि किसी भी संस्थान या पदाधिकारी को यदि उर्दू में आवेदन मिलता है तो उसका जवाब तैयार करने के लिए उर्दू निदेशालय मदद करेगा. ऐसा उर्दू को राज्य में मिले द्वितीय राजभाषा का दर्जा वास्तविक रूप से दिलाने के लिए किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें