21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मैट्रिक परीक्षा की तैयारी को ले 20 से स्कूलों में होगा क्रैश कोर्स

मधेपुरा : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2020 का शेड्यूल जारी कर दिया है. शेड्यूल जारी होने के साथ ही स्कूल स्तर पर बोर्ड परीक्षा की तैयारी भी शुरू हो गयी है. इसके लिए उन्नयन बिहार योजना के तहत बिहार शिक्षा परियोजना परिषद् द्वारा मैट्रिक की तैयारी के लिए पांच सप्ताह का […]

मधेपुरा : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2020 का शेड्यूल जारी कर दिया है. शेड्यूल जारी होने के साथ ही स्कूल स्तर पर बोर्ड परीक्षा की तैयारी भी शुरू हो गयी है. इसके लिए उन्नयन बिहार योजना के तहत बिहार शिक्षा परियोजना परिषद् द्वारा मैट्रिक की तैयारी के लिए पांच सप्ताह का क्रैश कोर्स करवाया जायेगा. क्रैश कोर्स 20 दिसंबर से शुरू होगा. इसके लिए विभाग द्वारा ई कंटेट विकसित किया गया है.

सिड्यूल की हार्ड प्रति जिले के असैनिक कार्य प्रभारी को उपलब्ध करा दिया गया है. मैट्रिक परीक्षा 2020 में शामिल होने वाले छात्र-छात्राओं को उन्नयन बिहार योजना के तहत संचालित होने वाले उन्नयन स्मार्ट क्लास रूम के माध्यम प्रारंभ किया जायेगा.
शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव ने मंगलवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से उन्नयन बिहार कार्यक्रम के तहत क्रैश कोर्स का उद्घाटन किया.
20 दिसंबर से वैसे हाई व प्लस टू स्कूलों में कोर्स शुरू किया जायेगा, जहां स्मार्ट क्लास का संचालन किया जा रहा है. क्रैश कोर्स की अवधि पांच सप्ताह की होगी. राज्य मुख्यालय से जिले को ई-कंटेंट उपलब्ध करा दी गयी है. साथ ही सभी विद्यार्थियों को क्रैश कोर्स से अवगत कराते हुए समय पर कक्षाएं शुरू कर विद्यार्थियों को लाभान्वित करने का निर्देश दिया गया है.
टीवी पर आयेंगे प्रश्न व हल करेंगे विद्यार्थी
मैट्रिक परीक्षा के तैयारी को लेकर क्रैश कोर्स के माध्यम से सभी विद्यार्थियों के सभी विषयों की तैयारी करायी जायेगी. इसके लिए हरेक विषय के शिक्षक स्मार्ट टीवी पर पेन ड्राइव के जरिये प्रश्न को विद्यार्थियों के सामने रखेंगे और साथ ही उसका समाधान करायेंगे. इसके अलावा प्रश्नों के उत्तर भी क्लास के दौरान संबंधित शिक्षक बतायेंगे.
परीक्षा के पैटर्न पर ही प्रश्नों का सेट तैयार किया गया है. इस संबंध में संकुल समन्वयक मजहर आलम ने बताया कि क्रैश कोर्स का मूल उद्देश्य परीक्षा के समय स्कूल से जोड़ना है. मालूम हो कि फॉर्म भरने के बाद विद्यार्थी परीक्षा की तैयारी को लेकर स्कूल छोड़ देते हैं. कोर्स शुरू होने से छात्र-छात्रा नियमित तौर पर स्कूल आ सकेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें