मधेपुरा : आलमनगर प्रखंड के बजराहा के ब्रह्मज्ञानी टोला के वार्ड सात निवासी कैलाश मिस्त्री की मौत सड़क दुर्घटना में हो गयी. जानकारी के अनुसार कैलाश मिस्त्री घर से मजदूरी करने जा रहा था. इसी दौरान अनियंत्रित बाइक चालक से उन्हें धक्का मार दिया, जिससे उनके सिर में गंभीर चोट आई और मोटरसाइकिल चालक भी जख्मी हो गया. वहीं दोनों को स्थानीय लोगों की मदद से प्राथमिक उपचार के लिए पीएचसी ले जाया गया.
जहां स्तिथि नाजुक के कारण दोनों को सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. जहां चिकित्सकों ने दोनों का प्राथमिक उपचार किया. वहीं मोटरसाइकिल चालक की स्थिति नाजुक के कारण उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. वही कैलाश मिस्त्री की इलाज के दौरान ही उनकी मौत हो गयी. जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम कर उनके परिजनों को सौंप दिया गया.
