18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Schezwan Chicken Recipe: घर पर बनाएं स्वाद में बेस्ट शेजवान चिकन, हर कोई करेगा तारीफ  

Schezwan Chicken Recipe: किसी दिन अगर आपको कुछ नया ट्राई करने का दिल करता है तो आप चाइनीज डिश शेजवान चिकन बनाकर खा सकते हैं. इसे घर के बच्चे और बड़े सभी बड़े चाव से खाएंगे.  

Schezwan Chicken Recipe: अगर आप चिकन खाने के शौकीन हैं तो आप घर पर कई तरह के चिकन के डिश बनाकर खाए होंगे. अगर कुछ नया ट्राई करना है तो आप शेजवान चिकन को ट्राई कर सकते हैं. शेजवान चिकन एक चाइनीज डिश है जिसका स्वाद आपके मुंह से नहीं जाएगा. यह डिश इतना स्वादिष्ट होता है कि इसे बच्चे और बड़े सभी पसंद करते हैं. अगर आप इसे एक बार बनाते हैं तो आपका बार-बार खाने का दिल करेगा. तो फिर देरी किस बात की है. अब इसे बनाने की आसान रेसिपी बताते हैं.

शेजवान चिकन बनाने की सामग्री

  • ½ केजी – बोनलेस चिकन
  • 4 टेबल स्पून – कॉर्न फ्लोर
  • 1 टी स्पून – नमक
  • 1/2 टी स्पून – सूखा मसाला पाउडर
  • आवश्यकतानुसार – तेल
  • 7-8 – सूखी लाल मिर्च
  • 2 टी स्पून – लहसुन
  • 2 टी स्पून – अदरक
  • 4 – हरी प्याज (कटी हुई)
  • 100 एमएल – चिकन स्टॉक
  • 2 टी स्पून – चीनी
  • 1 टेबल स्पून – सोया सॉस
  • 1/2 टी स्पून – तिल का तेल
  • 1 टी स्पून – सिरका
  • 1 टी स्पून – चाइनीज वाइन/रम
  • 1/4 टी स्पून – सूखा मसाला पाउडर
  • 1/4 टी स्पून – काली मिर्च पाउडर
  • 2 टी स्पून – पानी में घुला हुआ कॉर्न फ्लोर

इसे भी पढ़ें: Poha Dhokla Recipe: सुबह की जल्दबाजी में फटाफट बना लें गुजरात स्पेशल पोहा ढोकला, नोट कर लें सिंपल रेसिपी

शेजवान चिकन बनाने का तरीका

  • शेजवान चिकन बनाने के लिए पहले चिकन को मक्के के आटे, नमक और सूखा मसाला पाउडर में लपेट लें.
  • एक्स्ट्रा मसाले को ब्रश से निकाल दें.
  • चिकन को हल्का कलर आने तक भूनें.
  • फिर आप चिकन को पैन से निकाल कर अलग रखें.
  • इसके बाद आप तेल में बाकी मसाले डाल दें.
  • फिर आप मिर्च, लहसुन और अदरक भी डाल दें.
  • ध्यान रहे कि प्याज और सॉस की सभी सामग्री डालने से पहले इसे 30 सेकेंड तक अच्छे से पकाएं.
  • उबाल आने के बाद आप चिकन को पैन में डालें और थोड़ी देर अच्छे से पकाएं.
  • आपका गरमा गर्म शेजवान चिकन बनकर तैयार हो चुका है और अब आप इसे सर्व कर सकते हैं.  

इसे भी पढ़ें: Kashmiri Pulao Recipe: मेहमानों के लिए घर पर बनाएं रेस्टोरेंट स्टाइल जायकेदार कश्मीरी पुलाव

इसे भी पढ़ें: Pudina Pulao Recipe: चावल को दें नया ट्विस्ट, इस सिंपल रेसिपी से फटाफट बना लें पुदीना पुलाव

Rani Thakur
Rani Thakur
बंगाल की धरती पर एक दशक से अधिक समय तक समृद्ध पत्रकारिता अनुभव के साथ, रानी ठाकुर अब बिहार की धरती पर अपनी लेखनी से पहचान बना रही हैं. कोलकाता में कई राष्ट्रीय स्तर के प्रतिष्ठित अखबारों के लिए रिपोर्टिंग और सब-एडिटिंग का अनुभव हासिल करने के बाद, वे अब प्रभात खबर के डिजिटल डेस्क से जुड़ी हैं, जहां वे लाइफ स्टाइल की खबरों के माध्यम से अपनी रचनात्मक सोच और पत्रकारिता कौशल को नई दिशा दे रही हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel