22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिलाओं व बच्चों को कुपोषण से बचाना मुख्य उद्देश्य

सेविका व सहायिका को घर-घर जाकर बताना होगा कि बच्चे को किस उम्र में खाने के अलावा क्या ऊपरी आहार दिया जाय अपेक्षित सुधार लाने के लिए नियमित रूप से सभी आंगनबाड़ी केंद्रों का करें मॉनिटरिंग मधेपुरा : प्रखंड परिसर स्थित सीडीपीओ कार्यालय में प्रखंड संसाधन समूह की बैठक सीडीपीओ विनीता कुमारी की अध्यक्षता में […]

  • सेविका व सहायिका को घर-घर जाकर बताना होगा कि बच्चे को किस उम्र में खाने के अलावा
  • क्या ऊपरी आहार दिया जाय
  • अपेक्षित सुधार लाने के लिए नियमित रूप से सभी आंगनबाड़ी केंद्रों का करें मॉनिटरिंग
मधेपुरा : प्रखंड परिसर स्थित सीडीपीओ कार्यालय में प्रखंड संसाधन समूह की बैठक सीडीपीओ विनीता कुमारी की अध्यक्षता में सोमवार को हुई. मौके पर सीडीपीओ ने कहा कि कुपोषण एक गंभीर समस्या है. इस समस्या से निपटने के लिए समाज कल्याण विभाग के निर्देश के तहत महिलाओं व बच्चों को कुपोषण से बचाना मुख्य उदेश्य है.
पोषण मिशन के तहत विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से समय सीमा के अंदर महिलाओं व बच्चों के कुपोषण में कमी लाया जाना है. इसके लिए ऊपरी आहार योजना के अंतर्गत सभी सेविका व सहायिका को यह घर घर जाकर बताना होगा कि बच्चे को किस उम्र में खाने के अलावा क्या ऊपरी आहार दिया जाए जिससे बच्चे का मानसिक व शारीरिक विकास हो.
सीडीपीओ ने उपस्थित सभी एलएस को स्पष्ट रूप से निर्देश दिया कि पोषण स्थिति में अपेक्षित सुधार लाने के लिए नियमित रूप से सभी आंगनबाड़ी केंद्रों का मॉनिटरिंग करें.
कार्य में शिथिलता व लापरवाही बरतने और सहभागिता नही देने वाली सेविकाओं की सूची तैयार कर कार्यालय को समर्पित करें. इसके बाद ऐसे सेविकाओं के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी. मौके पर बीएचएम संतोष कुमार, एएनएम निभा कुमारी,एलएस प्रभा कुमारी, चंद्रलता कुमारी, आभा कुमारी, राधा कुमारी, संजू कुमारी, सोनी कुमारी आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें