28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अस्पताल में बेंच पर हुआ मरीजों इलाज

मधेपुरा : सदर अस्पताल में मरीजों की संख्या बढ़ने पर आफत आ जाती है. मरीज को बेड नहीं मिलने के कारण बेंच पर उपचार किया जाता है. हल्की सावधानी की कमी के कारण लगातार लोग वायरल बीमारियों से पीड़ित हो रहे हैं. सोमवार को सदर अस्पताल के ओपीडी से लेकर इमरजेंसी तक वायरल बीमारियों से […]

मधेपुरा : सदर अस्पताल में मरीजों की संख्या बढ़ने पर आफत आ जाती है. मरीज को बेड नहीं मिलने के कारण बेंच पर उपचार किया जाता है. हल्की सावधानी की कमी के कारण लगातार लोग वायरल बीमारियों से पीड़ित हो रहे हैं.

सोमवार को सदर अस्पताल के ओपीडी से लेकर इमरजेंसी तक वायरल बीमारियों से पीड़ित मरीजों की भीड़ देखी गयी. वही एक तरफ ओपीडी में एकाएक एक हजार से अधिक मरीज इलाज के लिए पहुंचे तो वहीं दूसरी तरफ इमरजेंसी वार्ड में मरीजों की भीड़ के कारण वार्ड के सभी बेड फूल दिखे एक भी बेड खाली नहीं था. चिकित्सकों की माने तो बदलते मौसम में हल्की सावधानी के कारण लोग डायरिया, सर्दी, खांसी सहित अन्य विभिन्न बीमारियों से पीड़ित हो रहे है.
कहीं एक बेड पर दो मरीज तो कहीं बेंच पर हुआ इलाज: सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में मरीजों की भीड़ के कारण सभी बेड फुल दिखे. कहीं एक बेड पर दो मरीज इलाजरत थे, तो कहीं बेंच पर मरीज का इलाज चल रहा था.
इस बाबत पर कर्मियों ने बताया कि अचानक भीड़ बढ़ने के कारण सदर अस्पताल में बेड की कमी हो गई है. वही मौसम परिवर्तन के कारण मरीजों की भीड़ बढ़ती जा रही है, लेकिन अस्पताल में बेड निर्धारित संख्या में होने के कारण समस्या उत्पन्न हो रही है.
सावधानी बरते तो नहीं पड़‍ेंगे बीमार
मौसम में सावधानी बरतने की जरूरत है. अगर आप सावधानी नहीं बरतते है, तो आप वायरस बीमार से ग्रसित हो सकते है. सदर अस्पताल के ओपीडी में इलाज के दौरान भीड़ के कारण मरीज व गार्ड के बीच नौंकझोंक हुई.
चिकित्सकों की कमी होने के कारण लाइन में खड़े मरीज आक्रोशित नजर आये. वहीं विभाग की माने तो भीड़ बढ़ने व निर्धारित संख्या में डाॅ के होने के कारण मरीजों को परेशानी हो रही है. चिकित्सक द्वारा सभी मरीजों को समय दिया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें