मधेपुरा : जिला मुख्यालय के वार्ड पांव व छह की विकास मित्र बेबी कुमारी की बुधवार को मौत हो गयी. इसको लेकर प्रभात खबर में प्रमुखता से 28 मई को खबर प्रकाशित किया गया था. बेबी कुमारी नगर परिषद के वार्ड पांच व छह की विकास मित्र के पद पर पिछले दो साल से कार्यरत थी, लेकिन एक भी बार उन्हें अपना मानदेय नहीं मिला. पिछले एक साल से बेबी कुमारी का दोनों किडनी फेल हो गया था.
Advertisement
विकास मित्र का दोनों किडनी था फेल नहीं करवा पाया बेहतर इलाज, हुई मौत
मधेपुरा : जिला मुख्यालय के वार्ड पांव व छह की विकास मित्र बेबी कुमारी की बुधवार को मौत हो गयी. इसको लेकर प्रभात खबर में प्रमुखता से 28 मई को खबर प्रकाशित किया गया था. बेबी कुमारी नगर परिषद के वार्ड पांच व छह की विकास मित्र के पद पर पिछले दो साल से कार्यरत […]
इसके कारण हर हफ्ता उसे डायलिसिस के लिए बाहर पटना अथवा रांची जाना पड़ता था. बीमारी व बेबसी का हवाला देने के बावजूद कल्याण विभाग ने इस बात को गंभीरता से नहीं लिया और सुस्त रवैया अपनाती रही. इसके कारण बेबी कुमारी की पैसे की कमी के कारण मौत हो गयी. बेबी कुमारी अपने बेटे सोनू कुमार को लेकर समाहरणालय का चक्कर लगाते लगाते थक गयी थी, लेकिन उसे उसका मानदेय नहीं मिला.
बुधवार को बेबी कुमारी की मौत हो गयी. पैसा नहीं मिलने का कारण पूछने पर पुत्र सोनू कुमार ने बताया कि पैसे के भुगतान का पूरा अधिकार कल्याण विभाग के हाथों में रहता है, लेकिन हम जब अपनी अर्जी लेकर कल्याण पदाधिकारी के पास जाते थे तो यह कह कर टाल दिया जाता था कि हम आवेदन भेजे हैं इससे ज्यादा हमारे हाथ में कुछ नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement