कहलगांव (भागलपुर) : राष्ट्रीय महिला आयोग, दिल्ली की सदस्य चंद्रमुखी देवी के नेतृत्व में एक टीम मंगलवार को दुष्कर्म के बाद जला कर मार डाली गयी युवती के परिजनों से मिलने रामपुर पंचायत पहुंचीं. चंद्रमुखी मुखी देवी ने मृतका के माता-पिता, बड़ी बहन और भाइयों से घटना के बारे में जानकारी ली.
चंद्रमुखी देवी ने कहा कि महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की मंत्री स्मृति ईरानी के निर्देश पर इस घटना की जांच के लिए आयी हूं. इस घटना की जांच रिपोर्ट मंत्रालय को सौंपी जायेगी. उन्होंने भागलपुर के एसएसपी से भी मिलने की बात कही.उन्होंने कहा कि यह घटना जघन्य अपराध की श्रेणी में आती है. अगर मृतका की उम्र 17 वर्ष है या नाबालिग है तो स्वाभाविक है यह मामला पॉक्सो एक्ट में दर्ज होगा.
