Daldal Release Date: प्राइम वीडियो पर आने वाली नई हिंदी क्राइम थ्रिलर सीरीज ‘दलदल’ को लेकर माहौल बन चुका है. सस्पेंस और डर से भरी यह सीरीज 30 जनवरी को वर्ल्डवाइड प्रीमियर के लिए तैयार है. मेकर्स ने इसकी रिलीज डेट के साथ एक खौफनाक टीजर भी शेयर किया है, जिसने दर्शकों की उत्सुकता और बढ़ा दी है. ‘दलदल’ मशहूर लेखक विष धमिजा की बेस्टसेलिंग किताब भेंडी बाजार से प्रेरित है. इस सीरीज को सुरेश त्रिवेणी ने खास तौर पर स्क्रीन के लिए तैयार किया है, जबकि प्रोडक्शन की जिम्मेदारी विक्रम मल्होत्रा और सुरेश त्रिवेणी ने संभाली है. डायरेक्शन अमृत राज गुप्ता का है.
डीसीपी रीटा फरेरा का किरदार निभा रहीं भूमि पेडनेकर
कहानी मुंबई की गलियों में बसती है और फोकस है मुंबई क्राइम ब्रांच की नई डीसीपी रीटा फरेरा पर, जिनका किरदार भूमि पेडनेकर निभा रही हैं. रीटा एक ईमानदार पुलिस अफसर हैं, लेकिन अपने अतीत की एक गलती और अंदरूनी डर से जूझ रही हैं. इसी बीच वह एक बेहद बेरहम और खतरनाक सीरियल किलर के केस में फंस जाती हैं.
यहां देखिए सीरीज का टीजर
सिस्टम के भीतर मौजूद भेदभाव का सामना
टीजर साफ संकेत देता है कि यह सीरीज हल्के दिल वालों के लिए नहीं है. इसमें दिखाया गया क्राइम सिर्फ डराता नहीं, बल्कि लंबे समय तक दिमाग में बैठ जाता है. जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ती है, रीटा को न सिर्फ केस की क्रूरता झेलनी पड़ती है, बल्कि पुलिस सिस्टम के अंदर मौजूद भेदभाव और दबाव का भी सामना करना पड़ता है.
30 जनवरी से होगा स्ट्रीम
भूमि पेडनेकर के साथ इस सीरीज में समारा तिजोरी और आदित्य रावल भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे. ‘दलदल’ सिर्फ ये नहीं पूछती कि जुर्म किसने किया, बल्कि ये भी सवाल उठाती है कि आखिर ऐसा किया क्यों गया. 30 जनवरी से यह सीरीज भारत समेत 240 से ज्यादा देशों में प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी.
यह भी पढे़ं: Dhurandhar in 80s: अगर 80 के दशक में बनती धुरंधर, तो रणवीर नहीं अमिताभ निभाते हमजा अली का रोल

