18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Daldal Release Date: भूमि पेडनेकर की ‘दलदल’ 30 जनवरी को हो रही रिलीज, सीरियल किलर से भिड़ेगी डीसीपी रीटा

Daldal Release Date: प्राइम वीडियो की नई हिंदी क्राइम थ्रिलर सीरीज ‘दलदल’ 30 जनवरी को रिलीज हो रही है. भूमि पेडनेकर डीसीपी रीटा फरेरा के किरदार में एक खौफनाक सीरियल किलर से भिड़ती नजर आएंगी. सस्पेंस और डर से भरपूर कहानी दर्शकों को काफी रोमांचित करने वाली हैं. पढे़ं पूरी खबर…

Daldal Release Date: प्राइम वीडियो पर आने वाली नई हिंदी क्राइम थ्रिलर सीरीज ‘दलदल’ को लेकर माहौल बन चुका है. सस्पेंस और डर से भरी यह सीरीज 30 जनवरी को वर्ल्डवाइड प्रीमियर के लिए तैयार है. मेकर्स ने इसकी रिलीज डेट के साथ एक खौफनाक टीजर भी शेयर किया है, जिसने दर्शकों की उत्सुकता और बढ़ा दी है. ‘दलदल’ मशहूर लेखक विष धमिजा की बेस्टसेलिंग किताब भेंडी बाजार से प्रेरित है. इस सीरीज को सुरेश त्रिवेणी ने खास तौर पर स्क्रीन के लिए तैयार किया है, जबकि प्रोडक्शन की जिम्मेदारी विक्रम मल्होत्रा और सुरेश त्रिवेणी ने संभाली है. डायरेक्शन अमृत राज गुप्ता का है.

डीसीपी रीटा फरेरा का किरदार निभा रहीं भूमि पेडनेकर

कहानी मुंबई की गलियों में बसती है और फोकस है मुंबई क्राइम ब्रांच की नई डीसीपी रीटा फरेरा पर, जिनका किरदार भूमि पेडनेकर निभा रही हैं. रीटा एक ईमानदार पुलिस अफसर हैं, लेकिन अपने अतीत की एक गलती और अंदरूनी डर से जूझ रही हैं. इसी बीच वह एक बेहद बेरहम और खतरनाक सीरियल किलर के केस में फंस जाती हैं.

यहां देखिए सीरीज का टीजर

सिस्टम के भीतर मौजूद भेदभाव का सामना

टीजर साफ संकेत देता है कि यह सीरीज हल्के दिल वालों के लिए नहीं है. इसमें दिखाया गया क्राइम सिर्फ डराता नहीं, बल्कि लंबे समय तक दिमाग में बैठ जाता है. जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ती है, रीटा को न सिर्फ केस की क्रूरता झेलनी पड़ती है, बल्कि पुलिस सिस्टम के अंदर मौजूद भेदभाव और दबाव का भी सामना करना पड़ता है.

30 जनवरी से होगा स्ट्रीम

भूमि पेडनेकर के साथ इस सीरीज में समारा तिजोरी और आदित्य रावल भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे. ‘दलदल’ सिर्फ ये नहीं पूछती कि जुर्म किसने किया, बल्कि ये भी सवाल उठाती है कि आखिर ऐसा किया क्यों गया. 30 जनवरी से यह सीरीज भारत समेत 240 से ज्यादा देशों में प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी.

यह भी पढे़ं: Dhurandhar in 80s: अगर 80 के दशक में बनती धुरंधर, तो रणवीर नहीं अमिताभ निभाते हमजा अली का रोल

Aniket Kumar
Aniket Kumar
अनिकेत बीते 4 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. राजस्थान पत्रिका और न्यूजट्रैक जैसे मीडिया संस्थान के साथ काम करने का अनुभव. एंटरटेनमेंट, हाईपरलोकल और राजनीति की खबरों से अधिक जुड़ाव. वर्तमान में प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel