13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

40 करोड़ के गबन का मामला : जांच के लिए पहुंची निगरानी टीम

मधेपुरा : बीएनएमयू में गुरुवार को वर्ष 2014-15 में हुए खरीद व अन्य मामले में कथित 40 करोड़ के गबन की जांच करने निगरानी की टीम आयी हुई थी. विजिलेंस के डीएसपी कन्हैया लाल ने पहले कुलसचिव कर्नल नीरज कुमार, कुलपति डॉ एके राय व अन्य अधिकारियों से मामले की जानकारी प्राप्त किये. इसके बाद […]

मधेपुरा : बीएनएमयू में गुरुवार को वर्ष 2014-15 में हुए खरीद व अन्य मामले में कथित 40 करोड़ के गबन की जांच करने निगरानी की टीम आयी हुई थी. विजिलेंस के डीएसपी कन्हैया लाल ने पहले कुलसचिव कर्नल नीरज कुमार, कुलपति डॉ एके राय व अन्य अधिकारियों से मामले की जानकारी प्राप्त किये.

इसके बाद निगरानी की टीम विवि के नॉर्थ कैंपस स्थित साइंस व आर्ट्स ब्लाॅक में जांच के लिए पहुंची. निगरानी डीएसपी कन्हैया लाल ने वहां भी विभिन्न विभागों पहुंचकर जानकारी प्राप्त किए. उन्होंने बताया कि शिकायकर्ता के आवेदन के अनुसार वर्ष 2014-15 में विवि के नॉर्थ कैंपस में स्मार्ट बोर्ड, सोफा, सीसीटीवी सहित अन्य समानों की खरीद की गई थी. मामला 40 करोड़ का है.
समान खरीद के बाद नॉर्थ कैंपस में चोरी की प्राथमिकी दर्ज हुआ था. इसी के जांच के लिए आये हैं. वहीं कुलपति डॉ एके राय ने बताया कि मामला उनके कार्यकाल से पहले का है. विवि प्रशासन निगरानी विभाग के अधिकारियों को जांच में पूरा सहयोग करेगा. निगरानी टीम द्वारा जो भी कागजात की मांग की गयी है. संबंधित विभागों को कागजात उपलब्ध कराकर जांच में सहयोग करने को कहा गया है.
चार ग्रुप में होगी पार्ट थर्ड की परीक्षा
मधेपुरा. बीएनएमयू द्वारा जारी डिग्री पार्ट 3 परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार सभी विषयों को 4 ग्रुप में बांटा गया है. ग्रुप ए में इतिहास, एआईएच, एलएसडब्ल्यू, संगीत, ग्रुप बी में समाजशास्त्र, अर्थशास्त्र, ग्रामीण अर्थशास्त्र, हिंदी, मैथिली, इंग्लिश, संस्कृत, उर्दू, बंगाली व ग्रुप सी में राजनीतिशास्त्र, मनोविज्ञान, भूगोल, एंथ्रोपोलॉजी को रखा गया है.
इसके अलावे ग्रुप डी में भौतिकी, रसायन विज्ञान, जंतुविज्ञान, वनस्पति विज्ञान, गणित, भूगर्भशास्त्र, सांख्यिकी, गृहविज्ञान व कॉमर्स विषय को शामिल किया गया है. ग्रुप ए व सी की परीक्षा प्रथम पाली में तथा ग्रुप बी व डी की परीक्षा द्वितीय पाली में आयोजित की जायेगी. ग्रुप ए व ग्रुप बी की परीक्षा 14, 16, 20 व 22 मई को व ग्रुप सी व डी की परीक्षा 15, 17, 21 व 24 मई को होगी. ग्रुप ए व बी के छात्रों का जीइएस की परीक्षा 25 मई को द्वितीय पाली में होगी. वहीं 27 मई को प्रथम पाली में साइंस व कॉमर्स तथा ग्रुप सी व डी का जीइएस की परीक्षा द्वितीय पाली में होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें