23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चौथे चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया 9 अप्रैल तक व नाम वापसी 12 अप्रैल तक

लखीसराय : लोकसभा आम निर्वाचन 2019 के मद्देनजर सोमवार को चौथे चरण में होने वाले मतदान के लिए 28 मुंगेर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए मुंगेर के जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी की ओर से अपने ज्ञापांक 1070/19 जारी कर निर्वाचन कार्यक्रमों से संबंधित सूचना प्रारूप 1 प्रकाशित कर दिया गया. इसी अधिसूचना के […]

लखीसराय : लोकसभा आम निर्वाचन 2019 के मद्देनजर सोमवार को चौथे चरण में होने वाले मतदान के लिए 28 मुंगेर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए मुंगेर के जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी की ओर से अपने ज्ञापांक 1070/19 जारी कर निर्वाचन कार्यक्रमों से संबंधित सूचना प्रारूप 1 प्रकाशित कर दिया गया.

इसी अधिसूचना के साथ मुंगेर संसदीय क्षेत्र से लोकसभा चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों की नामजदगी के नामांकन पर्चा भरने की प्रक्रिया का शंखनाद कर दिया गया.
उपरोक्त आशय की जानकारी लखीसराय के जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी शोभेंद्र कुमार चौधरी ने मंगलवार को समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान व्यक्त की. डीएम ने बताया कि डॉ विद्यानंद सिंह मुंगेर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के सहायक रिटर्निंग ऑफिसर बनाये गये हैं.
इस बीच आगामी 9 मार्च तक कार्यालय अवधि में 11 बजे से 3 बजे तक इस चुनाव में नामांकन भरने वाले अभ्यर्थियों की ओर से अपना-अपना नामांकन पत्र जिला पदाधिकारी कार्यालय प्रकोष्ठ समाहरणालय मुंगेर में दाखिल किया जायेगा.
नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 10 अप्रैल 2019 को संबंधित कार्यालय स्थल पर 11 बजे दिन से किये जायेंगे, जबकि नामांकन वापसी की अंतिम तिथि 12 अप्रैल 2019 के 3 बजे तक निर्धारित है, अंत में निर्वाचन के लिए मतदान आगामी 29 अप्रैल 2019 कराये जायेंगे.
इस बीच लखीसराय जिला निर्वाचन कोषांग की कृत तैयारियों का ब्योरा देते हुए जिलाधिकारी ने बताया कि जिले में शांतिपूर्ण, निर्भीक एवं निष्पक्ष मतदान करवाये जाने को लेकर भारी संख्या में दबंग लोगों को चिह्नित कर उनके विरुद्ध सीसीए के तहत कार्रवाई जारी है.
लगभग 6000 लोगों के विरुद्ध भादवि 107 के तहत कार्रवाई की गयी है. जिले में सघन जांच-पड़ताल के लिए कुल 4 स्पेशल चेकपोस्ट बनाये जायेंगे जिसमें बड़हिया, मेदनीचौकी, हलसी, तेतरहाट शामिल है.
उन्होंने बताया कि आदर्श आचार संहिता का लागू होने के बाद अभी तक कुल 2100 लीटर लीटर शराब जब्त किये गये हैं, जबकि लगभग आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के मामलों में विभिन्न राजनीतिक दलों पर अभी तक लगभग आधा दर्जन मुकदमा भी दर्ज किये गये हैं. जिलाधिकारी ने बताया कि जिले में शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त चुनाव के लिए कुल 22 कंपनी सीपीएमएफ की भी तैनाती किये जायेंगे.
इसके अलावा 10 लाख से अधिक रुपये की निकासी पर भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आदर्श आचार संहिता के मद्देनजर सख्त कार्रवाई किये जायेंगे. उन्होंने कहा कि जिले में 30 अप्रैल तक लाइसेंसी आग्नेयास्त्रों के भौतिक सत्यापन नहीं करवाने आग्नेयास्त्रधारकों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई किये जायेंगे.
जिलाधिकारी ने कहा कि आसन्न लोकसभा आम चुनाव के दौरान जिले के सभी 696 बूथों पर दिव्यांग मतदाताओं को मतदान के क्रम में वोटिंग करवाने के कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता दिये जायेंगे. दिव्यांग मतदाताओं के लिए हरेक मतदान केंद्रों पर अलग से व्हील चेयर के बंदोबस्त किये गये हैं.
जिले के दोनों विधानसभा क्षेत्रों में से 168 लखीसराय एवं 167 सूर्यगढ़ा में लोकसभा निर्वाचन के दौरान सामान्य एवं व्यय प्रेक्षक भी नियुक्त हो गये हैं. उन्होंने कहा कि लखीसराय जिले में लगभग कुल 6 लाख 90 हजार मतदाता हैं. इसके मद्देनजर सभी मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन के कार्य भी सम्पन्न करवा लिए गये हैं.
दूसरी ओर जिले अधिकाधिक मतदान के लिए सघन पैमाने पर मतदाता जागरूकता अभियान भी जारी है. उन्होंने कहा कि एमसीएमसी कोषांग में कुल 12 वीडियो कैमरामैन सहित दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को भी प्रतिनियुक्त किये गये है.
प्रेसवार्ता के दौरान एडीएम डॉ इबरार आलम, डीडीसी विनय कुमार मंडल, डीपीआरओ राजीव, डीइओ सुनयना कुमारी, एसडीएम मुरली प्रसाद सिंह, डीआइओ पिंटू कुमार, आइसीडीएस डीपीओ कुमारी अनुपमा, प्रभारी एडीपीआरओ अजय कुमार, कार्यपालक दंडाधिकारी राजीव मोहन सहाय व अन्य लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें