21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिप अध्यक्ष ने हासिल किया विश्वास मत

विपक्ष नहीं जुटा सका संख्या बल मधेपुरा : जिला परिषद अध्यक्ष मंजू देवी ने सात अगस्त को हुई विशेष बैठक में विश्वास हासिल कर लिया है. 23 सदस्यीय मधेपुरा जिला परिषद के 17 सदस्य बैठक में शामिल हुए. आठ वोट अविश्वास प्रस्ताव के समर्थन में डाला गया, जबकि छह वोट रद्द हो गये और तीन […]

विपक्ष नहीं जुटा सका संख्या बल

मधेपुरा : जिला परिषद अध्यक्ष मंजू देवी ने सात अगस्त को हुई विशेष बैठक में विश्वास हासिल कर लिया है. 23 सदस्यीय मधेपुरा जिला परिषद के 17 सदस्य बैठक में शामिल हुए. आठ वोट अविश्वास प्रस्ताव के समर्थन में डाला गया, जबकि छह वोट रद्द हो गये और तीन वोट अविश्वास प्रस्ताव के विरोध में डाला गया. गौरतलब है कि इस संबंध में यह स्पष्ट है कि अविश्वास प्रस्ताव पारित करने के लिए 12 सदस्य द्वारा प्रस्ताव का समर्थन अनिवार्य होता, लेकिन मात्र आठ वोट आने से यह साफ हो गया कि जिला परिषद पर अध्यक्ष की पकड़ मजबूत है. 28 जुलाई को अविश्वास जाहिर करते हुए जिप सदस्य ने अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के विरूद्ध नोटिस दी गयी थी. इसके बाद जिला परिषद की राजनीति के बीच अध्यक्ष द्वारा विशेष बैठक के लिए सात अगस्त की तिथि निर्धारित की गयी.
इस संबंध में बकायदा सभी जिला परिषद सदस्य को नोटिस के साथ-साथ अखबार में विज्ञापन के माध्यम से सूचना दी गयी. डीएम सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी नवदीप शुक्ला की अध्यक्षता में मंगलवार को जैसे ही विशेष बैठक प्रारंभ हुई यह स्पष्ट होना शुरू हो गया कि विपक्ष के पास बहुमत नहीं है. बेमन से विपक्षी जिप सदस्य चहलकदमी करते हुए बैठक के लिए सभाकक्ष पहुंचे. सबसे पहले अध्यक्ष पद के विरूद्ध दिये गये अविश्वास की नोटिस पर चर्चा के बाद वोटिंग की गयी.
इसके बाद जिप उपाध्यक्ष रघुनंदन दास के विरूद्ध अविश्वास की नोटिस पर चर्चा के बाद वोटिंग हुई. अविश्वास के समर्थन में नौ वोट प्राप्त हुआ, जबकि विपक्ष में दो वोट तथा छह वोट रद्द घोषित हुए. बैठक में जिला पार्षद प्रकाश नारायण यादव, अंजनी देवी, रीना कुमारी, नूतन कुमारी, रेखा देवी, नारद यादव, द्रोपदी देवी, डिंपल देवी, वंदना कुमारी, रोहित सोरौन, अभिलाषा देवी, भूपेंद्र मंडल, शांति देवी, सूरज सिंह, राजकुमार रजक आदि मौजूद थे. जीत के बाद जिप अध्यक्ष मंजू देवी ने मधेपुरा की जनता को नमन करते हुए कहा उन्हीं के आशीर्वाद से वे लगातार सेवा का अवसर पा रही है. जिले के ग्रामीण इलाकों की तस्वीर बदलने के लिए अगले तीन साल का इस्तेमाल किया जायेगा
जिला परिषद अध्यक्ष पद पर मंजू देवी लगातार दो बार से काबिज है. 23 सदस्य जिला परिषद में इस बार भी जिप अध्यक्ष के पक्ष में पर्याप्त बहुमत साबित कर यह स्पष्ट कर दिया कि जिप पर अब कार्यकाल पूर्ण होने तक उन पर कोई खतरा नहीं है. नई नियमावली के अनुसार अब केवल एक बार ही अविश्वास प्रस्ताव लाया जा सकता है. अगले तीन वर्ष तक मंजू देवी निश्चित भाव से विकास के लिए समर्पित होकर कार्य कर सकेगी.
विपक्ष को पटकनी देकर बौआ जी ने साबित की अपनी काबीलियत
मुरलीगंज नपं अध्यक्ष श्वेत कमल उर्फ बौआ ने बाजी को पलट कर यह दिखा दिया कि उन्हें अविश्वास प्रस्ताव में जीत हासिल करने का महारथ प्राप्त है. बेहद मुश्किल परिस्थिति में तीन जनवरी 2014 को जब अपनी मां मंजू देवी को जिप अध्यक्ष के पद पर आसीन कराया था तब से लेकर अब तक लगातार इस पद पर उन्हें बरकरार रखने के लिए वे सतत जुटे रहे है. वहीं मुरलीगंज नगर पंचायत पर भी 2011 से लगातार मुख्य पार्षद पद पर यही परिवार काबिज है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें