19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराब तस्करी का मोस्ट वांटेड धनिकलाल यादव गिरफ्तार

हत्या, दुष्कर्म, शराब तस्करी, गांजा तस्करी सहित कई मामलों में गम्हरिया थाना व पिपरा सहित कई थानों में धनिकलाल के विरुद्ध हैं मामले दर्ज कई बार जेल से फरार हो चुका है धनिकलाल, पूरे क्षेत्र में है इसके नाम से दहशत गम्हरिया : थाना क्षेत्र के कनुआगोढियारी धार में शराब तस्करी कर रहे धनिक लाल […]

हत्या, दुष्कर्म, शराब तस्करी, गांजा तस्करी सहित कई मामलों में गम्हरिया थाना व पिपरा सहित कई थानों में धनिकलाल के विरुद्ध हैं मामले दर्ज

कई बार जेल से फरार हो चुका है धनिकलाल, पूरे क्षेत्र में है इसके
नाम से दहशत
गम्हरिया : थाना क्षेत्र के कनुआगोढियारी धार में शराब तस्करी कर रहे धनिक लाल यादव सहित उनके सहयोगी वीरेंद्र पासवान को गम्हरिया पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किया गया. जानकारी के अनुसार गम्हरिया थाना को गुप्त सूचना मिली की सोमवार की रात्रि शराब का बड़ा खेप खाली होने वाली है. जिसको लेकर प्रभारी थानाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद अपने दल बल के साथ कनुआगोढ़ियारी पहुंच गये. पुलिस को देख कर धनिकलाल एवं उनके सहयोगी भागने लगा. पुलिस के द्वारा खेदड़ कर दोनों को पकड़ा. पुलिस को जूट के बोरे में पांच बोरी नेपाल निर्मित दिलवाले शराब 480 बोतल बरामद हुआ.
साथी काले कलर का अपाचे मोटरसाइकिल बिना नंबर सहित दो मोबाइल एवं 28 हजार छह सौ रूपये नगद बरामद किये गये. पूछताछ के दौरान दोनों तस्कर अपना नाम धनिक लाल यादव राजपुर निवासी एवं वीरेंद्र पासवान पकड़ी त्रिवेणीगंज थाना निवासी बताया गया. साथ ही बताया गया कि पूर्व से शराब तस्करी का धंधा करते आ रहा है और यह शराब नेपाल के रास्ते बिहार लाकर बेचता है. पुलिस को कई महीनों से इसकी तलाश थी. धनिकलाल मगर चकमा देकर फरार हो जाते थे.
पूर्व में शराब के तस्करी में गम्हरिया थाना में 27/18 मामला दर्ज है. प्रभारी थानाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि धनिकलाल के विरुद्ध वर्ष 2001 में भी गम्हरिया थाना में मामला दर्ज है. साथी पिपरा सहित गम्हरिया में कई मामलों में मामला दर्ज है. यही नहीं धनिकलाल के विरुद्ध पिपरा थाना में भी हत्या, तस्करी, आर्म्स एक्ट, गांजा तस्कर, शराब तस्कर, सहित कई मामला दर्ज है. मौके पर प्रभारी थानाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद, अरुण कुमार सिंह आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें