20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शिक्षक पुत्री वैष्णवी रानी को एनसीसी के डायरेक्टर जनरल के किया सम्मानित

शिक्षक पुत्री वैष्णवी रानी को एनसीसी के डायरेक्टर जनरल के किया सम्मानित

लखीसराय. उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय साबिकपुर के शिक्षक एवं आकाशवाणी, दूरदर्शन के ए ग्रेड गायक डॉ मंजय कश्यप की पुत्री वैष्णवी रानी ने 26 जनवरी 2025 को आयोजित राजपथ दिल्ली में गणतंत्र दिवस परेड में सम्मिलित होकर बिहार का नेतृत्व कर सूबे और लखीसराय का गौरव बढ़ाया है. इन्हें एनसीसी के डायरेक्टर जनरल लेफ्टिनेंट जनरल गुरबीर पाल सिंह द्वारा सम्मानित किया गया. वैष्णवी रानी वर्तमान में पटना विश्वविद्यालय के विमेंस कॉलेज पटना के भूगोल प्रतिष्ठा की छात्रा हैं. उन्होंने बिहार-झारखंड एनसीसी आर्मी विंग के राष्ट्रीय गायिका स्तर पर मुख्य गायिका कैडेट के रूप में प्रतिनिधित्व किया है. उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने भी इन्हें जूनियर लता अलंकरण से पुरस्कृत किया है. इनके भाई आशीष राज ने भी 2021 के गणतंत्र दिवस परेड में एनसीसी बिहार का प्रतिनिधित्व किया था. इनके पिता डॉ मंजय कश्यप भी 11 बिहार बटालियन एनसीसी के सीनियर अंडर ऑफिसर के रूप में 1986 एवं 1994 में दिल्ली में आयोजित गणतंत्र दिवस परेड में हिस्सा लेकर बिहार का प्रतिनिधित्व किया था. पैतृक गांव मोकामा निवासी वैष्णवी रानी अब अपने पिता एवं भाई का अनुसरण करते हुए बिहार-झारखंड का बेस्ट एनसीसी कैडेट चुनी गयी है. उसकी इस सफलता पर मुंगेर-जमुई सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक की अध्यक्षता मिंटू देवी, पूर्व अध्यक्ष विनोद सिंह, वरीय शाखा प्रबंधक विपिन कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता नूतन विपिन, पैक्स अध्यक्ष डॉ निशा कुमारी सहित जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के उपाध्यक्ष अरविंद कुमार भारती, रेड क्रॉस सोसाइटी लखीसराय सचिव प्रो मनोरंजन कुमार, रोटरी क्लब लखीसराय के अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार सिंह, प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष मुनींद्र झा, सिद्धेश्वर प्रसाद सिंह, रामकिंकर सिंह आदि अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने वैष्णवी रानी को शुभकामनाएं दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel