9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Samrat Chaudhary: गृह मंत्री के दावों को ठेंगा दिखा रहे बदमाश, इन चुनौतियों से कैसे निपटेंगे बिहार के ‘सम्राट’

Samrat Chaudhary: बिहार के गृह मंत्री सम्राट चौधरी ने बुधवार को एलान किया था कि बिहार जल्द ही बदमाश मुक्त राज्य बन जाएगा. लेकिन ऐसा होता हुआ दिख नहीं रहा है क्योंकि बदमाशों ने गृह मंत्री के इस एलान के महज कुछ घंटे बाद ही समस्तीपुर में बीजेपी के नेता की गोली मारकर हत्या कर दी.

Samrat Chaudhary: तारीख 24 दिसंबर 2025, जगह पटना का श्रीकृष्ण मेमोरियल, राज्य के उपमुख्यमंत्री और नीतीश सरकार में गृह विभाग का जिम्मा संभाल रहे सम्राट चौधरी एक कार्यक्रम में कहते हैं कि बिहार में एनडीए की सरकार बनने के बाद से ही कई अपराधी पहले ही राज्य छोड़कर जा चुके हैं और जो अब भी बचे हुए हैं, उन्हें आने वाले तीन महीनों के भीतर हर हाल में राज्य से बाहर कर दिया जाएगा. गृह मंत्री को यह बयान दिए अभी 24 घंटे का वक्त भी नहीं बीता था उससे पहले ही समस्तीपुर में बदमाशों ने सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के नेता की गोली मारकर हत्या कर दी. अब ऐसे में यह सवाल उठने लगा है कि क्या बिहार में बदमाशों के अंदर कानून का डर नहीं है या वह खुद को सत्ता और सरकार से ऊपर समझने लगे हैं. अब यह देखने वाली बात होगी कि गृह मंत्री सम्राट चौधरी इन चुनौतियों का सामना कैसे करते हैं और यह साबित करते हैं कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उन्हें गृह विभाग का जिम्मा सौंपकर सही किया है. 

सम्राट ने किया था सफाई अभियान चलाने का एलान

श्रीकृष्ण मेमोरियल में सम्राट चौधरी ने बुधवार को लोगों से कहा कि कुछ अपराधी चोरी-छिपे अब भी सक्रिय हैं, लेकिन उन्हें किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा. बिहार में अपराध पर पूरी तरह नियंत्रण करना उनका प्रमुख दायित्व है. जिस तरह राज्य में सफाई अभियान चलाया जाता है, उसी तरह अपराधियों की भी सफाई जरूरी है. पार्टी का काम मैं करता रहूंगा, लेकिन अपराधियों को भगाने का काम भी पूरी सख्ती के साथ जारी रहेगा. 

Samrat Chaudhary
सम्राट चौधरी

गृह मंत्री के बयान के महज 24 घंटे बाद बदमाशों ने की हत्या 

गृह मंत्री के बदमाशों के खिलाफ सफाई अभियान चलाने के एलान के महज 24 घंटे बाद ही समस्तीपुर में भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान रूपक साहनी के रूप में हुई है. बुधवार की शाम वह खानपुर थाना क्षेत्र के शादीपुर स्थित अपनी दुकान में मौजूद था, तभी एक एसयूवी से आए हथियारबंद बदमाशों ने उन पर अंधाधुंध गोली चलाई, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने इस हत्याकांड का कारण पुरानी रंजिश को बताया है. घटना के बाद कर्तव्य में लापरवाही बरतने के आरोप में खानपुर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार चौधरी को निलंबित कर दिया गया है. समस्तीपुर के पुलिस अधीक्षक अरविंद प्रताप सिंह ने बताया कि हत्या के मामले में अब तक दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. 

सम्राट पर बीजेपी के टॉप नेताओं ने जताया है भरोसा

2025 बिहार विधानसभा चुनाव में जब एनडीए की एकतरफा जीत हुई और बीजेपी राज्य में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी तो ये भी कंफर्म हो गया कि इस बार विभागों के बंटवारे में उसकी ही चलेगी और हुआ भी ऐसा ही. जब नीतीश सरकार में विभागों का बंटवारा हुआ तो 20 साल से जिस गृह विभाग को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जनता दल यूनाइटेड ने किसी को नहीं दिया था उस गृह विभाग को मुख्यमंत्री नीतीश ने ना चाहते हुए भी बीजेपी को दे दिया और बीजेपी के टॉप नेताओं ने सम्राट पर भरोसा जताते हुए उन्हें गृह विभाग का जिम्मा सौंपा और उन्हें सरकार में नंबर दो की पोजिशन दी. ऐसे में सम्राट चौधरी के पास बिहार में अपराध को कम करने और लोगों को यह भरोसा दिलाने की दोहरी चुनौती है कि बीजेपी कानून व्यवस्था के मुद्दे पर जेडीयू से बेहतर काम करती है. 

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

कांग्रेस ने सम्राट को घेरा 

सम्राट जहां एक तरफ राज्य में कानून व्यवस्था को बेहतर करने की कोशिश में जुटे हैं. वहीं अब विपक्ष उन पर हमलावर है. बिहार कांग्रेस के एक नेता ने बयान जारी कर गृह मंत्री से सवाल किया है कि क्या यही वह कानून का राज है जिसका सम्राट और बीजेपी ने वादा किया है. इसके साथ ही कांग्रेस ने सम्राट पर अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करने में नरमी बरतने का आरोप लगाया है. 

इसे भी पढ़ें: कहासुनी से हिंसक हुई बाप-बेटे की लड़ाई, पिता ने शरीर पर फेंका खौलता तेल  

Prashant Tiwari
Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel