10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

घर में रखे गोदरेज से पांच लाख रुपये की चोरी, एक गिरफ्तार

जिले के कवैया थाना क्षेत्र के पंजाबी मुहल्ला से एक कपड़ा व्यवसायी के घर में रखे गोदरेज से पांच लाख रुपये चोरी किये जाने का मामला प्रकाश में आया है.

पंजाबी मुहल्ला निवासी कपड़ा व्यवसायी अजीत कुमार के घर से हुई चोरी

कवैया थाना क्षेत्र की घटना

लखीसराय. जिले के कवैया थाना क्षेत्र के पंजाबी मुहल्ला से एक कपड़ा व्यवसायी के घर घर में रखे गोदरेज से पांच लाख रुपये चोरी किये जाने का मामला प्रकाश में आया है, जिसको लेकर पीड़ित द्वारा थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. जानकारी के अनुसार जयप्रकाश मोदी के कपड़ा व्यवसायी पुत्र अजीत कुमार ने बताया कि उनके दुकान में बड़हिया प्रखंड के जलालपुर निवासी बालेश्वर साव के पुत्र संतोष कुमार पिछले पांच-छह महीने से स्टॉफ के रूप में कार्यरत है लेकिन वह 10 दिनों से दुकान नहीं आ रहा है. वहीं सोमवार की दोपहर वह अपने एक अन्य साथी के साथ दुकान में आया और उनकी पत्नी से बातचीत करने लगा. इसी दौरान अजीत कुमार की पत्नी किसी काम से घर के अंदर गयी कि गोदरेज में रखे रुपये को चोरी कर भाग गया.

सीसीटीवी से चोर की हुई पहचान

अजीत कुमार ने बताया कि रुपये चोरी होने की सूचना उनकी पत्नी द्वारा दी गयी, जिसके बाद वे अपने दुकान व आसपास के लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच पड़ताल की तो चोर की पहचान उनके यहां काम कर रहे स्टॉफ संतोष कुमार व बड़हिया निवासी विजय राम के पुत्र राकेश कुमार है. पीड़ित अजीत ने बताया कि वे दुकान के माल के लिए रुपये रखे हुए थे. वहीं पैसे रखने की जानकारी पूर्व से स्टॉफ के रूप में कार्यरत संतोष कुमार था तथा उसने राकेश कुमार के साथ मिलकर लाइनर की भूमिका निभाते हुए चोरी की है.

पीड़ित के पहल से चोर हुआ गिरफ्तार

थाना में आवेदन देने के बाद भी पुलिस द्वारा कोई विशेष पहल नहीं करने पर दुकानदार अजीत कुमार द्वारा ही चोर को पकड़ने की योजना बनायी गयी तथा दोनों आरोपी संतोष व राकेश को उसके घर से पकड़ा गया, इस दौरान पुलिस भी साथ में थी. वहीं थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि राकेश कुमार को जेल भेज दिया गया है, जबकि संतोष कुमार से रुपये के बारे में पूछताछ के लिए हिरासत में रखा गया है.

—————————————————–

तापमान

अधिकतम- 19

न्यूनतम- 09B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel