मेले में यंत्र विक्रेताओं के उनके द्वारा प्रदर्श लगाने के लिए दिया गया प्रशस्ति पत्र
दो दिवसीय मेला का बुधवार को किया गया समापन, किसानों को यंत्र की दो गयी जानकारी
लखीसराय. शहर के के आर के मैदान में दो दिवसीय कृषि यांत्रीकरण मेला का मंगलवार को समापन कर दिया गया मेला में किसानों को यंत्रीकरण योजना से अवगत कराते हुए कृषकों को अनुदान की राशि पर कृषि यंत्र उपलब्ध कराया गया इस मेले से संबंधित विभाग के द्वारा अपने योजनाओं की जानकारी संबंधित प्रदर्श किया गया मेला में 73 किसानों को 35 लाख 53 हजार को अनुदान की राशि पर कृषि यंत्र उपलब्ध कराया गया कृषि यंत्र में मैनुअल किट,चारलाल, रोटा बैटर,थ्रेसर,पावर विडर,पावर स्प्रेयर,कस्टम हायरिंग सेंटर एवं स्पेशल हायरिंग सेंटर समेत 91 यंत्र किसानों को उपलब्ध कराया गया मेला में कृषि यंत्रीकरण के उप निदेशक अशोक कुमार ने उपस्थित किसानों को यंत्र के बारे में विस्तृत जानकारी दी इसके साथ ही यंत्र के उपयोग के बारे में किसानों को विस्तार पूर्वक बताया गया दो दिवसीय कृषि यांत्रीकरण मेला का समापन जिला कृषि पदाधिकारी कुंदन कुमार द्वारा किया गया मेला में उपस्थित किसानों को जिला कृषि पदाधिकारी ने किसानों को इतनी ठंड में उपस्थित होकर जानकारी इकठ्ठा किया. किसानों की उत्सुकता को देखकर उन्होंने खुशी जाहिर की अंत में जिला कृषि पदाधिकारी मेला में यंत्र विक्रेताओं को उनके प्रदर्श को लेकर उन्हें प्रशस्ति पत्र दिया गया मेला में अनुमंडल कृषि पदाधिकारी श्रवण कुमार,भूमि संरक्षण पदाधिकारी आनंद कुमार यंत्रीकरण प्रभारी सह कृषि समन्यवक रत्नेश कुमार, बीटीएम राजीव कुमार, ए टी एम भास्कर कुमार सभी बी ए ओ सभी कृषि समन्वयक सभी किसान सलाहकार मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

