बड़हिया. प्रखंड के पाली गांव में रविवार की सुबह अचानक आग लगने से भारी नुकसान हुआ है. घटना में पाली निवासी पदारथ साव के घर के सामने स्थित भूसा घर में देर रात आग लग गयी, जिससे चार बकरियां, एक बाइक, एक साइकिल, पंपिंग सेट, बोरिंग मोटर और बड़ी मात्रा में भूसा जलकर राख हो गया. आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है. इस अग्निकांड में करीब ढाई लाख रुपये की संपत्ति का नुकसान हुआ है. स्थानीय लोगों ने आग बुझाने का भरसक प्रयास किया, जिससे दमकल वाहन के पहुंचने से पहले ही आग पर काफी हद तक काबू पा लिया गया. घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन हरकत में आया. सीओ राकेश आनंद ने बताया कि आग लगने की घटना पर प्रशासन पूरी तरह से नजर बनाये हुए हैं. उन्होंने स्वयं घटनास्थल का दौरा करने की बात कही और प्रभावित परिवार को उचित सहायता देने का आश्वासन दिया. इसके अलावा, मरे हुए पशुओं की रिपोर्ट तैयार करने के लिए पशु चिकित्सकों को आवश्यक निर्देश दिये गये हैं. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि प्रभावित परिवार को उचित सरकारी सहायता उपलब्ध करायी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है