अधिकारियों की अनुपस्थिति पर नाराजगी
सूर्यगढ़ा. पिपरिया प्रखंड कार्यालय में प्रखंड प्रमुख लुसी देवी की अध्यक्षता में पंचायत समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में बीडीओ रितु रंजन सहित कई जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे. इस दौरान प्रखंड स्तरीय कई पदाधिकारियों की अनुपस्थिति को लेकर जनप्रतिनिधियों ने नाराजगी जताई और संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की. बीडीओ रितु रंजन ने बताया कि अनुपस्थित पदाधिकारियों के संबंध में वरीय अधिकारियों को पत्र लिखा जायेगा. बैठक में प्रखंड क्षेत्र की शिक्षा व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने पर विस्तार से चर्चा हुई. सभी पंचायतों में एक-एक पदाधिकारी को नामित कर विद्यालयों की स्थिति का अध्ययन कर रिपोर्ट प्राप्त करने का निर्णय लिया गया, ताकि शिक्षा व्यवस्था में आवश्यक सुधार किया जा सके. बीडीओ ने जानकारी दी कि बैठक में अंचलाधिकारी के अलावा कनीय विद्युत अभियंता, जीविका एवं पीएचईडी विभाग के कर्मी उपस्थित नहीं थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

