ठाकुरगंज ठाकुरगंज में शीतलहर के साथ कोहरे का कहर जारी है. पिछले पांच दिनों में तापमान गिर जाने के कारण ठंड बढ़ गयी हैं. वहीं तेज पछिया हवा ने और भी परेशानी बढ़ा दी है. गुरुवार की अहले सुबह से कुहासे के कारण लोग अपने-अपने घरों में दुबके रहे. सुबह 10 बजे के बाद ही कोहरा पूरी तरह छट गया. इस दौरान दिहाड़ी मजदूरों को काफी परेशानी हुई. एनएच 327ई पर वाहनों की रफ्तार थम गयी थी. गुरुवार को न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया, अलाव का सहारा लेकर लोग ठंड से बचने का प्रयास करते देखे गए. ठंड के कारण शाम छह बजे ही बाजार में सन्नाटा पसर गया. सुबह की सैर करने आने वाले लोगों की संख्या भी प्रभावित हुई है. खासकर दिहाड़ी मजदूर, रिक्शा चालक, छोटे दुकानदार, बुजुर्ग और मासूम बच्चे ठंड की मार सबसे ज्यादा झेल रहे हैं. कई स्थानों पर लोग खुद ही आग जलाकर ठंड से बचने का प्रयास करते देखे गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

