बीडीओ ने आवास सहायकों के साथ की गयी समीक्षा बैठक में दिये निर्देश
चानन. प्रखंड मुख्यालय अंतर्गत ई-किसान भवन रामपुर में शनिवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रिया कुमारी की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक की गयी. जिसमें इंदिरा आवास सहायक एवं विकास मित्र उपस्थित थे. बैठक के दौरान बीडीओ के द्वारा सभी इंदिरा आवास सहायक को निर्देश देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के लाभुकों का नाम किसी भी हालत में छूटना नहीं चाहिए. जो लाभ लेने लायक हैं, उनका किसी भी हालत में नाम जोड़ने का काम करें. उन्होंने कहा कि किसी भी हालत में कोई कोताही नहीं होनी चाहिए, नहीं तो नपेंगे. उन्होंने इसके अलावा विकास मित्र को भी निर्देश दिया गया कि कोई भी अनुसूचित जाति एवं जनजाति लोगों को राशन कार्ड में नाम जुड़वाने को लेकर ऑनलाइन करने को कहा गया. किसी भी हालत में लोग छूटे नहीं. इस कार्य में किसी प्रकार की कोई कुत्ता ही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. इसके साथ ही कई दिशा निर्देश भी दिये. मौके पर सुरेश कुमार, राजाराम मांझी, ब्रह्मदेव मांझी, लोचन मांझी, प्रमोद मांझी, सरिता कुमारी, अर्चना कुमारी, ज्योति कुमारी, कुमारी सुशीला, सरिता कुमारी सहित आदि लोग उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है