20.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

साइबर अपराध गंभीर समस्या, सतर्कता और जागरूकता ही उपाय : डीएसपी

साइबर अपराध गंभीर समस्या, सतर्कता और जागरूकता ही उपाय : डीएसपी

-साइबर सुरक्षा एवं महिला सशक्तिकरण पर सेमिनार का आयोजन

-प्रशिक्षण संस्थान डायट में आयोजित कार्यक्रम में साइबर अपराध को लेकर किया गया जागरूक

-पोस्टर प्रतियोगिता में प्रवीण कुमार ने पाया प्रथम स्थान

लखीसराय. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर शनिवार को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में प्रथम एवं द्वितीय वर्ष के डीएलएड प्रशिक्षुओं के लिए साइबर सुरक्षा एवं महिला सशक्तिकरण विषय पर एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया. सेमिनार का शुभारंभ पुलिस उपाधीक्षक सह साइबर थानाध्यक्ष सुचित्रा कुमारी एवं टाउन थाना की पुलिस अवर निरीक्षक कुमारी अंजली द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया. कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि सह साइबर डीएसपी सुचित्रा कुमारी ने साइबर क्राइम की बढ़ती चुनौतियों और सुरक्षा उपायों पर विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में साइबर अपराध सबसे गंभीर समस्याओं में से एक है. जिससे बचाव के लिए सतर्कता और जागरूकता अत्यंत आवश्यक है. उन्होंने कहा कि साइबर अपराध को लेकर जानकारी से ही इससे बचाव हो सकता है. इसके बावजूद यदि कोई साइबर अपराधियों का शिकार बन जाते हैं तो तत्काल टोल फ्री नंबर 1930 पर शिकायत करें साथ ही नजदीक के साइबर थाना में अपनी शिकायत दर्ज करायें. जिससे मामले में त्वरित कार्रवाई कर हरसंभव सहायता उपलब्ध करायी जाती है. वहीं अवर निरीक्षक अंजली कुमारी ने महिला सशक्तिकरण विषय पर अपने विचार साझा की और प्रशिक्षुओं को महिलाओं के अधिकारों एवं कानूनी संरक्षण के बारे में जागरूक किया. कार्यक्रम के समापन पर संस्थान की प्राचार्य डॉ वंदना कुमारी द्वारा सभी अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया. इसके बाद व्याख्याता विश्वजीत सिंह के मार्गदर्शन में महिला सशक्तिकरण पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें प्रशिक्षुओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. यह सेमिनार प्रशिक्षुओं के लिए अत्यंत ज्ञानवर्धक और उपयोगी सिद्ध हुआ, जिससे उन्हें साइबर सुरक्षा और महिला सशक्तिकरण के महत्व को समझने का अवसर मिला. मौके पर पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया. जिसमें डीएलएड के प्रथम एवं द्वितीय के प्रशिक्षुओं ने अपनी भागीदारी दी. वहीं प्रतियोगिता के निर्णायक की भूमिका में खुशी भारती, रणवीर कुमार और ललन कुमार थे. प्रतियोगिता में सत्र 2023-25 के प्रशिक्षु प्रवीण कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि सत्र 2024-26 के प्रशिक्षु मो आसिफ अली ने द्वितीय व उसी सत्र के शना अफरीन ने तीसरा स्थान प्राप्त किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel