लखीसराय. समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्ष में गुरुवार को राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ अधिकारियों की एक समीक्षा बैठक की गयी. बैठक में चुनाव के मद्दे कई बिंदुओं पर चर्चा की गयी. अधिकारियों ने कहा कि इस बार के चुनाव में मतदान प्रतिशत को बढ़ाना है. मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए नये-नये मतदाताओं को जोड़ा जाय. इसके लिए राजनीति दल के प्रतिनिधि अधिकारियों को सहयोग करने की अपील की गयी. बैठक में कहा गया कि महिला मतदाताओं की संख्या कम है. महिला मतदाताओं को मतदाता सूची में जोड़कर उनकी संख्या बढ़ाने में सहयोग की जाय. बैठक में मतदान केंद्र पर सुविधाओं को लेकर भी चर्चा की गयी है. जिस मतदान केंद्र पर पेयजल की समस्या, छाया एवं रैपिंग आदि की समस्या हो वैसे मतदान केंद्र को जिला प्रशासन के संज्ञान में देकर वहां की समस्या को दूर करने की कोशिश की जाय. इसके अलावा अभी चुनाव के मद्देनजर कई बिंदुओं पर चर्चा की गयी. बैठक में भाजपा का जिलाध्यक्ष दीपक कुमार, जदयू के जिलाध्यक्ष रामानंद मंडल, राजद के जिलाध्यक्ष कालीचरण दास सहित, माकपा, भाकपा समेत अन्य दल के प्रतिनिधि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है