13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

टोड़लपुर पंचायत को दिसंबर तक हो जायेगा टीबी मुक्त

प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत टीबी की जांच और इलाज पूरे देश में जोर-जोर से हो रहा है

सूर्यगढ़ा. प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत टीबी की जांच और इलाज पूरे देश में जोर-जोर से हो रहा है. गुरुवार को वरीय यक्षमा पर्यवेक्षक राम अवधेश कुमार ने बताया कि जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्रा के निर्देशानुसार सूर्यगढ़ा प्रखंड में टोड़लपुर पंचायत को दिसंबर 2025 तक टीबी मुक्त कर लिया जायेगा. इसके लिए कार्य चल रहा है. प्रखंड भर में इसके लिए अभियान चलाया जा रहा है. जिलाधिकारी द्वारा एक वाहन उपलब्ध कराया गया है. जिससे टीबी रोग के संदिग्ध मरीज को सामुदायिक स्वास्थ्य सूर्यगढ़ा लाकर उनका चेस्ट एक्स-रे बलगम जांच के लिए लिया जा रहा है. गुरुवार को टोड़लपुर पंचायत में टोड़लपुर एवं निस्ता गांव के अलावा अवगिल रामपुर पंचायत में हुसैना गांव में टीबी रोग के मरीजों को चिन्हित किया गया. सभी हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर पर टीवी जांच की सुविधा उपलब्ध है. अभी सूर्यगढ़ा प्रखंड में टीबी रोग से ग्रसित 84 मरीजों का दवा चल रहा है. वरीय यक्ष्मा पर्यवेक्षक ने बताया कि कुल 193 मरीजों में से 109 मरीज उपचार के उपरांत पूरी तरह ठीक हो चुके हैं. बुधवार को टीवी जांच के लिए 410 लोगों को एनरोल्ड किया गया.

टीवी मरीज को गोद लेने की अपील अब तक नाकाम –

टीबी रोग को खत्म करने के लिए सभी जनप्रतिनिधियों के सहयोग से टीवी मरीज को गोद लेकर उनके पोषण में मदद करने की मुहिम पूरी तरह असफल रहा है. वरीय यक्ष्मा पर्यवेक्षक ने बताया कि अभी किसी भी जनप्रतिनिधि ने टीबी मरीज को गोद लेने में दिलचस्पी नहीं दिखाई है. हालांकि जिलाधिकारी द्वारा इसकी सूची मांगी गयी है. जल्द ही जिलाधिकारी की पहल पर इन्हें गोद लिया जायेगा. अभी प्रत्येक टीबी मरीज को एक हजार रुपये प्रति माह बैंक खाते में पोषण के लिए सरकार द्वारा दिया जाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel