ई-केवाईसी नहीं कराने वाले राशन कार्ड धारकों का बंद हो जायेगा सस्ता अनाज
हलसी. प्रखंड मुख्यालय अंतर्गत गुरुवार को बल्लोपुर पंचायत के मतासी गांव में नवनिर्मित पंचायत सरकार भवन में लोगों के बीच नये राशन कार्ड को लेकर एवं राशन कार्ड उपभोक्ताओं को ई-केवाईसी करने को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया. वहीं नये राशन कार्ड जागरूकता अभियान के दौरान बीडीओ अर्पित आनंद, बीएसओ विजय कुमार विजय ने लोगों को पात्र लोगों को नये राशन कार्ड बनने को लेकर लगने वाले सभी दस्तावेज की जानकारी दी. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि नये राशन कार्ड बनाने को लेकर किसी भी तरह के बिचौलिया एवं दलालों से सावधानी बरतें. इस संबंध में आपूर्ति पदाधिकारी विजय कुमार विजय ने कहा कि विभाग के द्वारा निर्देश दिया गया है कि सभी पात्र लोगों को सभी पंचायत में कैंप लगाकर नये राशन कार्ड बनाने एवं पुराने राशन कार्ड उपभोक्ताओं को ई-केवाईसी करने को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जानी है. जागरूकता अभियान के दौरान बल्लोपुर पंचायत के पूर्व मुखिया शिवेंद्र कुमार बबलू एवं अन्य सामाजिक कार्यकर्ता ग्रामीण मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

