इंटरनेट केबल बिछाने के क्रम में युवक 11 केवीए तार की चपेट में आकर गंभीर रूप से हुआ था जख्मी
सूर्यगढ़ा. नगर परिषद क्षेत्र के सलेमपुर गांव में बुधवार की पूर्वाह्न करीब आठ बजे इंटरनेट का केवल बिछाने के क्रम में एक युवक 11 केवीए विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गया, जिसकी इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाने के क्रम में रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. मृतक की पहचान सूर्यगढ़ा नगर परिषद क्षेत्र के सलेमपुर गांव के रहने वाले रंजन कुमार शर्मा के 22 वर्षीय पुत्र सन्नी कुमार के रूप में हुई. पुलिस द्वारा शव का पोस्टमार्टम कराया गया है.कैसे हुआ हादसा
ग्रामीणों से मिली जानकारी के मुताबिक मृतक सन्नी कुमार बुधवार की सुबह सूर्यगढ़ा नगर परिषद कार्यालय के समीप इंटरनेट केवल बिछा रहा था. समीप ही ट्रांसफार्मर के कारण केवल का तार किसी तरह 11 केवीए विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आ गया और बिछाये जा रहे केवल के तार में हाई वोल्टेज विद्युत प्रवाह होने लगा, जिससे सन्नी कुमार झुलसकर बुरी तरह जख्मी हो गया. स्थानीय लोगों द्वारा उसे उपचार के लिए पहले एक निजी क्लीनिक बाद में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सूर्यगढ़ा लाया गया. जहां से उसे नाजुक स्थिति में सदर अस्पताल लखीसराय रेफर कर दिया गया. सदर अस्पताल में जांचोपरांत चिकित्सक द्वारा युवक को मृत घोषित कर दिया गया. सदर अस्पताल ले जाने के क्रम में रास्ते में ही युवक की मौत हो गयी. इधर, मानिकपुर थाना की सूचना के बाद कवैया थाना की पुलिस द्वारा सदर अस्पताल लखीसराय में मृतक के परिजनों का फर्द बयान दर्ज किया गया तथा शव का पोस्टमार्टम कराया गया. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है