लखीसराय : जिले के सभी बैंकों के ऋण उपभोक्ताओं को समझौता के आधार पर निष्पादन को लेकर 13 अगस्त का व्यवहार न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया है. जिसमें पांच टेबुल बनाया गया है. इस टेबुल में न्यायाधीश,न्यायिक दंडाधिकारी सहित तीन-तीन अधिवक्ता को सदस्य बनाया गया है. जो समझौता के आधार पर वाद का निष्पादन करेंगे. लोक अदालत में अधिक से अधिक संख्या में लोगों को शामिल होकर अपने बैंक ऋण वाद का निष्पादन करने की अपील की गयी है.
बेंच एक में एडीजे प्रथम अनिल कुमार सिंह व अधिवक्ता कुमारी बबीता तथा गुप्तेश्वर सिंह सदस्य बनाये गये हैं. इस बेंच में एसबीआइ , एसबीआइ के एडीबी शाखा, केनरा बैंक व आइसीआइसीआइ का वाद निष्पादन किया जायेगा.