लखीसराय : बाबा भोले पर जल अर्पित करने के लिए भक्तों की टोली रविवार की देर रात पड़ोसी जिला बेगूसराय के सिमरिया घाट पहुंचने लगी थी़ जहां से जल भर कर हजारों की तादाद में भक्तों ने पदयात्रा करते हुए अशोक धाम मंदिर पहुंच बाबा का जलाभिषेक किया़ वहीं अनेक भक्त बड़हिया के कॉलेज घाट से भी जल भर कर पदयात्रा करते अशोक धाम मंदिर पहुंचे. बालगुदर मोड़ से अशोक धाम मंदिर तक पूरी सड़क भगवान भोले नाथ के भक्तों से पटी रही.
Advertisement
गंगा घाट सिमरिया व बड़हिया से जलभर पदयात्रा करते पहुंचे थे श्रद्धालु
लखीसराय : बाबा भोले पर जल अर्पित करने के लिए भक्तों की टोली रविवार की देर रात पड़ोसी जिला बेगूसराय के सिमरिया घाट पहुंचने लगी थी़ जहां से जल भर कर हजारों की तादाद में भक्तों ने पदयात्रा करते हुए अशोक धाम मंदिर पहुंच बाबा का जलाभिषेक किया़ वहीं अनेक भक्त बड़हिया के कॉलेज घाट […]
दूर-दूर से वाहनों से पहुंचे श्रद्धालु
अशोक धाम मंदिर बाबा इंद्रदमनेश्वर महादेव के दर्शन के लिए लखीसराय व आसपास के जिले के अलावे दूर दराज से भी बाबा के भक्त वाहनों से पहुंचे थे़ इसमें देवघर आने-जाने वाले भक्त भी शामिल थे़ बाहर से गाड़ियों में आने वाले भक्तों की वजह से सोमवार को दिन-भर रुक-रुक कर बालगुदर मोड़ एनएच 80 पर जाम लगता रहा. हालांकि प्रशासन की ओर से जाम को लगातार हटाने का प्रयास किया जाता रहा़ यहां बताते दें कि सोमवार को होने वाली भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन ने बालगुदर मोड़ पर ही श्री रामेश्वर उच्च विद्यालय के सामने स्थित मैदान में अस्थायी पड़ाव बना दिया था, जहां से गाड़ियों को अशोक धाम की ओर जाने नहीं दिया जा रहा था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement