आयोजन. तीन जुलाई को मनेगा लखीसराय का 22वां स्थापना दिवस
Advertisement
प्रगति मार्च के साथ होगा आगाज
आयोजन. तीन जुलाई को मनेगा लखीसराय का 22वां स्थापना दिवस जिला का 22वां स्थापना दिवस समारोह तीन जुलाई को मनाया जायेगा. इसकी तैयारी को लेकर डीएम की अध्यक्षता में गुरुवार को अधिकारियों एवं बुद्धिजीवियों की बैठक हुई. इसमें आयोजन में आदिवासी नृत्य व स्मारिका के प्रकाशन का प्रस्ताव लिया गया. लखीसराय : तीन जुलाई को […]
जिला का 22वां स्थापना दिवस समारोह तीन जुलाई को मनाया जायेगा. इसकी तैयारी को लेकर डीएम की अध्यक्षता में गुरुवार को अधिकारियों एवं बुद्धिजीवियों की बैठक हुई. इसमें आयोजन में आदिवासी नृत्य व स्मारिका के प्रकाशन का प्रस्ताव लिया गया.
लखीसराय : तीन जुलाई को आयोजित होने वाली लखीसराय जिले के 22वें स्थापना दिवस समारोह की तैयारी को लेकर गुरुवार को समारहणालय परिसर स्थित एनआइसी भवन के मंत्रणा कक्ष में बैठक हुई. जिलाधिकारी सुनील कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में जिले के पदाधिकारियों एवं बुद्धिजीवियों ने हिस्सा लिया. बैठक के दौरान डीएम ने कहा कि जिले का स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया जाना चाहिए तथा इसमें पूरे जिलेवासियों की सहभागिता होनी चाहिए़ उन्होंने इसके लिए एक जिलास्तरीय कमेटी गठन करने की बात कही़
उन्होंने बताया कि समारोह का शुभारंभ केआरके हाई स्कूल ग्राउंड से प्रगति मार्च के साथ किया जायेगा़ इसमें जिले भर के सभी सरकारी, गैर सरकारी कार्यालयों, राजनैतिक दलों, सामाजिक संगठनों के साथ समाज से वंचित वर्ग के लोगों को भी शामिल किया जायेगा़ समारोह का उद्घाटन जिले के प्रभारी मंत्री द्वारा किया जायेगा़
होंगे कई आयोजन: इस अवसर पर विभिन्न विभागों के विकास प्रदर्शनी, पेंटिंग एवं रंगोली प्रतियोगिता, खेलकूद कार्यक्रम, एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित होंगे़ इसके अलावे वांछित सरकारी स्थानों पर पौधरोपण, सभी सरकारी एवं गैर सरकारी कार्यालयों में साफ-सफाई एवं सजावट की जायेगी.
डीएम ने कहा कि इस अवसर पर नशामुक्त लखीसराय घोषित किये जाने की दिशा में भी पहल किये जायेंगे़ वहीं दूसरी ओर समाज से वंचित 16 उग्रवाद प्रभावित आदिवासी बाहुल्य इलाकों में उन्हें स्थायी जीविकोपार्जन मुहैया करवाने के लिए अभियान चलाये जायेंगे एवं आदिवासी समुदाय के लोगों के बीच जमीन मुहैया करवा पक्का मकान बनवाया जायेगा़ बैठक में विधायक प्रह्लाद यादव, पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार, एसडीपीओ पंकज कुमार, वरीय उप समाहर्ता मुकेश कुमार, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी राजेश कुमार, डीसीओ अर्चना भारती, डीसीएलआर प्रभाष चंद्रा, डीइओ त्रिलोकी सिंह सहित अन्य उपस्थित थे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement