लखीसराय : बिहार राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड की देखरेख में जिला मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट परिसर में बन रहे प्रेस क्लब भवन का काम मंथर गति से चल रहा है. इसके लिए राज्य सूचना एवं जन संपर्क विभाग की ओर से इस बाबत में 2 जुलाई 2015 को पीआर नंबर – 3775 निविदा सूचना विज्ञापन प्रकाशित कर जिला स्तरीय प्रेस क्लब भवन निर्माण कार्य एकरार बिहार राज्य भवन निर्माण निगम पटना को सौंपा गया था. संबंधित कार्य एजेंसी को इसके लिए कुल 72 लाख 86 हजार 925 रुपये की प्राक्कलित राशि आवंटित की गयी थी.
विभागीय एकरारनामा के मुताबिक जिले में प्रेस क्लब भवन निर्माण का कार्य वित्तीय वर्ष 2014-15 के अंदर पूरा किया जाना था. इसके बावजूद वित्तीय वर्ष – 2016-17 के तीन माह बीत जाने बाद भी जिला प्रेस क्लब भवन निर्माण का कार्य अभी तक संपन्न नहीं हो पाया है. इससे स्थानीय पत्रकारों में असंतोष व्याप्त होने लगा है. अभी इस भवन की छत की ढलाई हो रही है. विदित हो जिले में प्रेस क्लब भवन निर्माण कार्य का शुभारंभ नौ दिसंबर 2015 को तत्कालीन जिला पदाधिकारी गोपाल मीणा ने किया था.