लखीसराय. पति को पीट कर किया घायल
Advertisement
चलती बोलेरो में महिला से सामूहिक दुष्कर्म
लखीसराय. पति को पीट कर किया घायल बड़हिया : बड़हिया थाना में चलती गाड़ी में महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इसमें कहा गया है कि हाथीदह स्टेशन के पास आरोपियों ने जबरन पति-पत्नी को बोलेरो में बैठा लिया. पति को घायल कर चलती गाड़ी में पत्नी के साथ सामूहिक […]
बड़हिया : बड़हिया थाना में चलती गाड़ी में महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इसमें कहा गया है कि हाथीदह स्टेशन के पास आरोपियों ने जबरन पति-पत्नी को बोलेरो में बैठा लिया. पति को घायल कर चलती गाड़ी में पत्नी के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया.
इसके बाद घायल पति-पत्नी को चलती गाड़ी से बड़हिया में उतार कर अपराधी लखीसराय की ओर फरार हो गये. पीड़िता शनिवार की सुबह अपने पति के साथ सिमरिया गंगा घाट पर गंगा स्नान करने के लिए हाथीदह स्टेशन पर उतरी. इस दौरान स्टेशन के बाहर एक बोलेरो लगी थी और चालक सिमरिया चिल्ला रहा था. जब पति, पत्नी बोलेरो में सवार होने लगे, तो बोलेरो में शेखपुरा मकदमपुर निवासी सूबेलाल यादव, नागमणि यादव, कास यादव आदि
बैठे दिखे.
चलती बोलेरो में…
यह देख दोनों ने बोलेरो पर चढ़ने से मना कर दिया, और लौटने लगे. इस पर उन लोगों ने जबरन दोनों को गाड़ी में खींच लिया. पीड़िता ने प्राथमिकी में कहा कि इसके बाद मेरे पति को लोहे से पीट कर आरोपियों ने बेहोश कर बीच वाली सीट के नीचे डाल दिया. चलती गाड़ी में बारी-बारी से दुष्कर्म किया. दो घंटे गाड़ी घुमाने के बाद मुझे और पति को बड़हिया में फेंक कर सभी लखीसराय की ओर फरार हो गये.
रिक्शा वाले ने थाना पहुंचाया, तो पुलिस ने बड़हिया अस्पताल में इलाज करा कर केस दर्ज किया है. पीड़िता ने बताया कि उसके पति समस्तीपुर जिला के उजियारपुर थाना अंतर्गत निकसपुर के रहनेवाले हैं. मक्का का भूंजा ठेला पर बेच कर परिवार का भरण पोषण करते हैं. पहले हमलोग शेखपुरा शहर में आरोपी के घर में रह कर भूंजा बेचते थे. हमारी दो नाबालिग बेटी थी. आरोपी का पुत्र मेरी बेटी से छेड़छाड़ करने लगा,
तो हमलोग बरबीघा में जाकर रहने लगे. इसके बाद आरोपी बरबीघा आकर मेरी बेटी का अपहरण कर फरार हो गया. हमलोगों ने उस पर अपहरण का केस किया. वर्तमान में वारसलिगंज गौरक्षणी के पास रह कर भूंजा बेचते हैं.
हाथीदह स्टेशन के पास पति-पत्नी को जबरन बोलेरो में बैठाया
बड़हिया में दोनों को बोलेरो से नीचे उतार कर भागे अपराधी
पीड़िता की मेडिकल जांच करायी जा रही है. इसके बाद मामले की जांच की जायेगी.
एनके सिंह, थाना प्रभारी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement