गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग ने की कार्रवाई
Advertisement
90 बोतल शराब जब्त, तीन महिला सहित चार गिरफ्तार
गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग ने की कार्रवाई लखीसराय : उत्पाद विभाग ने गुप्त सूचना के आधार पर वैद्यनाथधाम-किऊल इएमयू ट्रेन से महेशलेटा हाल्ट पर उतरने के बाद बुधवार की देर रात तीन महिलाओं सहित चार को 90 बोतल शराब के साथ गिरफ्तार किया़ इस संबंध में उत्पाद थाना लखीसराय में गुरुवार उत्पाद […]
लखीसराय : उत्पाद विभाग ने गुप्त सूचना के आधार पर वैद्यनाथधाम-किऊल इएमयू ट्रेन से महेशलेटा हाल्ट पर उतरने के बाद बुधवार की देर रात तीन महिलाओं सहित चार को 90 बोतल शराब के साथ गिरफ्तार किया़
इस संबंध में उत्पाद थाना लखीसराय में गुरुवार उत्पाद अधीक्षक परासर शर्मा ने बताया कि विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि जसीडीह से तीन महिला शराब लेकर लखीसराय आने वाली हैं. विभाग के कर्मी उनकी टोह में पूर्व से ही लगे हुए थे़ तीनों महिलाएं व एक नाबालिग पुलिस के डर से महेशलेटा हॉल्ट पर ही उतर गयी और सड़क मार्ग से लखीसराय आना चाहती थी़ इसी क्रम में विभाग के कर्मियों ने चारों को महेशलेटा हॉल्ट से ही गिरफ्तार कर लिया़
गिरफ्तार महिलाओं के पास से 200 एमएल की देसी शराब का 50 पाउच तथा 180 एमएल का मेक्डोवेल ब्रांड की विदेशी शराब की 40 बोतल बरामद की. गिरफ्तार महिलाओं में संतर मुहल्ला लखीसराय निवासी किरण देवी, मंजू देवी तथा बड़ी दरगाह निवासी ज्योति देवी है. मौके पर उत्पाद निरीक्षक भुपेंद्र कुमार भी उपस्थित थे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement