17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नहीं मान रहे ट्रैफिक रूल

प्रशासनिक लापरवाही. शहर में नाबालिग चला रहे हैं ऑटो अनुमंडल कार्यालय समेत शहर के विभिन्न् इलाके में नाबालिग व बिना लाइसेंस वाले चालकों की भरमार हो गयी है. इससे आये दिन सड़क हादसे में लोग जख्मी हो रहे हैं व मर रहे हैं. सड़कों पर लगनेवाला जाम आम हो गया है. वहीं दूसरी ओर प्रशासन […]

प्रशासनिक लापरवाही. शहर में नाबालिग चला रहे हैं ऑटो

अनुमंडल कार्यालय समेत शहर के विभिन्न् इलाके में नाबालिग व बिना लाइसेंस वाले चालकों की भरमार हो गयी है. इससे आये दिन सड़क हादसे में लोग जख्मी हो रहे हैं व मर रहे हैं. सड़कों पर लगनेवाला जाम आम हो गया है. वहीं दूसरी ओर प्रशासन इससे लापरवाह है.
लखीसराय : अनुमंडल मुख्यालय सहित जिले के विभिन्न क्षेत्रों में सड़कों पर दौड़ रहा ऑटो कब हादसे का शिकार हो जाय कहा नहीं जा सकता है. क्षेत्र में परिवहन नियमों को ताक पर रख कर बेधड़क ऑटो चलाया जा रहा है, जिसे देखनेवाला कोई नहीं है.
वाहनों की चेकिंग के दौरान जांचकर्ताओं का ध्यान सिर्फ बाइक चालकों व प्राइवेट वाहनों पर होता है, जबकि ऑटो चालकों को ये लोग नजर अंदाज करते दिखाई देते हैं.
वहीं ऑटो चालकों द्वारा एक दूसरे से आगे निकलने की होड़ में तेज रफ्तार ऑटो चलाया जाना व नाबालिग चालकों की भरमार ही क्षेत्र में सड़क दुर्घटना का कारण बन रहा है. क्षेत्र के लोगों में चर्चा है कि ऑटो की तेज रफ्तार व नाबालिग चालकों पर स्थानीय पुलिस अंकुश नहीं लगा पा रही है. अगर सही रूप से जांच की जाय तों दर्जनों ऑटो पर नाबालिग चालक मिल जायेंगे या फिर वैसे चालक मिल जायेंगे जिनके पास लाइसेंस नहीं होता है.
कहते हैं प्रभारी डीटीओ
प्रभारी डीटीओ राजेश कुमार ने बताया कि सभी नाबालिग वाहन चालकों व बिना लाइसेंस वाले चालकों के खिलाफ अभियान चलाने के लिए थाना को निर्देशित किया गया है. उन्होंने कहा कि वैसे ऑटो चालकों जिनके पास लाइसेंस नहीं है उसके लिए जल्द ही कैंप लगाया जायेगा.
जहां मन होता है लगा देते हैं ऑटो
बताते चलें कि जिले के विभिन्न क्षेत्र की सड़कों पर परिवहन नियमों को धता बताते हुए ऐसे चालक बेरोक टोक ऑटो चला रहे हैं. जिसे देखनेवाला कोई नहीं है. अधिकांश चालक नाबालिग होकर भी बेरोक टोक ऑटो चलाते हैं. दूसरी तरफ ये चालक सड़क पर यत्र-तत्र ऑटो लगा कर रखते हैं जिस कारण लोगों को अलग से परेशानी होती है. एक-दूसरे से आगे निकलने की होड़ में तेज रफ्तार ऑटो दुर्घटना का कारण बन रहा है. हालांकि दुर्घटना होने पर पुलिस उस पर शिकंजा कस देती है, लेकिन इसके पूर्व कोई पदाधिकारी इन सब चीजों पर ध्यान नहीं देते हैं. जिस कारण हादसे पर विराम नहीं लग रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें