दुखद. पीड़ित ने कहा, विरोधी ने दहेज नहीं देने पर की मारपीट
Advertisement
आधा दर्जन लोग घायल
दुखद. पीड़ित ने कहा, विरोधी ने दहेज नहीं देने पर की मारपीट सोमवार की रात दोनों पक्षों के बीच मारपीट की घटना हुई़ दोनों पक्षों के द्वारा मारपीट किये जाने का मामला दर्ज कराया गया है़ लखीसराय : सोमवार की रात टाउन थाना क्षेत्र के वृंदावन गांव में दो परिवारों के बीच मारपीट में एक […]
सोमवार की रात दोनों पक्षों के बीच मारपीट की घटना हुई़ दोनों पक्षों के द्वारा मारपीट किये जाने का मामला दर्ज कराया गया है़
लखीसराय : सोमवार की रात टाउन थाना क्षेत्र के वृंदावन गांव में दो परिवारों के बीच मारपीट में एक पक्ष के आधा दर्जन लोग
घायल हो गये़ सभी घायलों को सदर अस्पताल में भरती कराया गया है़ घटना के संबंध में घायल मो कमाल की पत्नी नजमुन निशा ने बताया कि उनकी दो बेटी मो कयूम के घर में ब्याही गई है़
छोटी बेटी के शादी मो क्यूम के परिजनों ने एक वर्ष पूर्व धोखे से करवा कर दहेज की लगातार मांग करते रहे हैं. जिसकी भरपाई नहीं करने पर उनकी बेटी को लगातार बदनाम किया जाता रहा और उसे बाल कटाकर घर से बाहर कर दिया़ जिसका उनलोगों द्वारा विरोध करने पर सोमवार की रात मो कुदुस ने तलवार से हमला कर दिया, उसके साथ मो कयूम, रमजानी, मो मुसलिम, मो सुपना, बबलू, करीम, समीम, अजगर, अकबर,
रोशन खातून, खैरून खातून, तैहरूण खातून, टीपू सुलतान आदि भी मारपीट करने में शामिल थे. घायलों में मो कमाल, मो चांद, सैमुन खातून, रूकसाना खातून, पिंकी खातून, काजल व नजमुन निशा शामिल हैं. इस संबंध टाउन थानाध्यक्ष राजेश रंजन ने बताया कि सोमवार की रात दोनों पक्षों के बीच मारपीट की घटना हुई़ दोनों पक्षों के द्वारा मारपीट किये जाने का मामला दर्ज कराया गया है़ पुलिस मामले की जांच कर रही है़ उन्होंने बताया कि दोनों पक्ष आपस में रिश्तेदार हैं तथा यह दोनों का पारिवारिक झगड़ा है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement