छह माह पूर्व हुई थी शादी, पति सोमवार को गया था दिल्ली
Advertisement
विवाहिता ने मैट्रिक में फेल होने पर आग लगा की आत्महत्या
छह माह पूर्व हुई थी शादी, पति सोमवार को गया था दिल्ली बचाने गये चचेरे ससुर हुए घायल लखीसराय : टाउन थाना क्षेत्र के खगौर गांव में एक विवाहिता द्वारा मैट्रिक परीक्षा में फेल हो जाने की वजह से मंगलवार को शरीर पर केरोसिन डाल आत्महत्या करने का मामला प्रकाश में आया है़ हालांकि टाउन […]
बचाने गये चचेरे ससुर हुए घायल
लखीसराय : टाउन थाना क्षेत्र के खगौर गांव में एक विवाहिता द्वारा मैट्रिक परीक्षा में फेल हो जाने की वजह से मंगलवार को शरीर पर केरोसिन डाल आत्महत्या करने का मामला प्रकाश में आया है़ हालांकि टाउन थाना पुलिस देर शाम तक इस तरह के किसी मामले की जानकारी से इनकार करती रही़
घटना के संबंध में बताया जाता है कि खगौर निवासी रामचंद्र साव के बड़े बेटे पवन कुमार की शादी विगत छह माह पूर्व गढ़ी विशनपुर की कल्पना के साथ हुई थी़ शादी के बाद कल्पना ने मार्च में हुए मैट्रिक परीक्षा भी दी थी़ रविवार को आये मैट्रिक के रिजल्ट में उसका नाम नहीं होने पर कल्पना काफी मायूस हो गयी़
सोमवार को कल्पना ने पति पवन के कमाने के लिए दिल्ली चले जाने के बाद मंगलवार को अपनी सास राजकुमारी व ससुर के घर से चले जाने के बाद अकेले घर में केरोसिन डालकर शरीर में आग लगा ली़ कल्पना के द्वारा आग लगाये जाने के बाद जब घर से धुआं निकलने लगा तो घर के बगल में रह रहे उसके चचेरे ससुर तीरो साव घर की दीवार फांद कर उसे बचाने की कोशिश की लेकिन दीवार से गिरने के क्रम में उनका पैर टूट गया़ वहीं जब तक अन्य मुहल्ले वाले कल्पना को बचाने पहुंचे तब तक कल्पना का शरीर काफी जल चुका था़ घटना की जानकारी मिलने के बाद जब तक कल्पना की सास राजकुमारी घर पहुंची तब तक कल्पना मर चुकी थी़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement