मिली गड़बड़ी . खान-पान निरीक्षक ने किया रेलवे स्टेशन का िनरीक्षण
Advertisement
साफ-सफाई पर दें ध्यान
मिली गड़बड़ी . खान-पान निरीक्षक ने किया रेलवे स्टेशन का िनरीक्षण पूर्व मध्य रेलवे, हाजीपुर के खान-पान निरीक्षक व दानापुर मंडल के सहायक वाणिज्य प्रबंधक ने गुरुवार को किऊल व लखीसराय रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया़ इस दौरान अधिकारियों ने स्टेशन परिसर को साफ रखने का निर्देश स्थानीय अिधकारियों को दिया. लखीसराय : गुरुवार को […]
पूर्व मध्य रेलवे, हाजीपुर के खान-पान निरीक्षक व दानापुर मंडल के सहायक वाणिज्य प्रबंधक ने गुरुवार को किऊल व लखीसराय रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया़ इस दौरान अधिकारियों ने स्टेशन परिसर को साफ रखने का निर्देश स्थानीय अिधकारियों को दिया.
लखीसराय : गुरुवार को पूर्व मध्य रेलवे, हाजीपुर के खान-पान निरीक्षक आरआर सिंह व दानापुर मंडल के सहायक वाणिज्य प्रबंधक एस भट्टाचार्य ने किऊल व लखीसराय रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया़ इस दौरान अधिकारियों ने रेलवे की खान-पान सेवा तथा स्टेशन की साफ-सफाई का निरीक्षण किया़ किऊल रेलवे स्टेशन पर साफ-सफाई की दयनीय स्थित को देखते हुए खान-पान निरीक्षक ने किऊल रेलवे स्टेशन के अधिकारियों को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि यात्री सुविधा में कोई कोताही नहीं बरती जानी चाहिए.
पेयजल की जगह पर सफाई का पूर्ण ख्याल रखा जाना चाहिए. क्योंकि गरमी के दिनों में यहीं से कीटाणु फैलने का खतरा बना रहता है़ उन्होंने सफाई के लिए कर्मियों को समुचित सफाई सामग्री समय पर उपलब्ध कराने को कहा़ वहीं उन्होंने खान-सेवा पर संतोष जताया़ किऊल के बाद अधिकारियों ने लखीसराय रेलवे स्टेशन का भी निरीक्षण किया़ यहां भी उन्होंने सफाई का विशेष ख्याल रखने का निर्देश रेलवे अधिकारियों को दिया तथा सफाई कर्मियों को सफाई सामग्री उपलब्ध कराने की बात कही़ मौके पर किऊल स्टेशन प्रबंधक जेवियर एक्का, सीआइटी एसएन झा, लखीसराय स्टेशन प्रबंधक पी डुंगडुंग सहित अनेक स्थानीय रेलकर्मी उपस्थित थे़ अधिकारियों के निरीक्षण के वक्त दोनों स्टेशन पर कहीं भी अवैध वेंडर नजर नहीं आ रहे थे़ अधिकारियों के आने से पूर्व सभी वेंडरों को स्टेशन परिसर से बाहर कर दिया गया था़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement