गरमी का आहट होते ही प्रखंड क्षेत्र में गहराया पेयजल संकट सुख रहे हैं ताल तलैया पेजयल समस्या से लोगों को उबारने के को लेकर उदासीन है पीएचईडी विभाग फोटो 9(नदी में चुआं खोद पानी निकालती महिला) प्रतिनिधि4 गिद्धौर गरमी का आहट होते ही प्रखंड क्षेत्र में पेयजल संकट गहराने लगा है. लोग पानी की खोज में इधर-उधर भटकने लगे हैं. बताते चलें कि अचानक बढ़ी प्रचंड गरमी ने लोगों के जन-जीवन को अस्त-व्यस्त कर रख दिया है़ जिसका उदहारण प्रखंड के सुदुर ग्रामीण क्षेत्रों में साफ देखा जा सकता है़ क्षेत्रों के ज्यादातर लोग इस चिलचिलाती धुप में भी पानी के जुगत में विचरण करते हैं. हालांकि नदी के प्रदूषित जल का सेवन करने से लोग जल जनित बिमारी का शिकार भी हो रहे हैं. बताते चलें कि इसके बाबजूद भी प्रशासनिक स्तर से कोई प्रयास नहीं किया जा रहा है. लोग बताते हैं कि पीएचइडी विभाग द्वारा वर्ष 2013 एवं 2014 मे सैंकड़ों चापाकल गाड़े गये थे़ लेकिन वर्तमान में आधे से अधिक चापाकल खराब पड़ा हैं. विभाग द्वारा गाड़े गये इन चापाकलों को मरम्मति करवाया जाए तो लोगों को रहात मिल संकता है. लोग बताते हैं कि इस समस्या को लेकर क्षेत्र के जनप्रतिनिधि का भी रवैया उदासीन बना हुआ है. क्षेत्र के लोगों ने इसे लेकर जिलाधिकारी से मांग करते हुए प्रखंड क्षेत्र में पेयजल संकट से उबारने की मांग किया है.
BREAKING NEWS
Advertisement
गरमी का आहट होते ही प्रखंड क्षेत्र में गहराया पेयजल संकट
गरमी का आहट होते ही प्रखंड क्षेत्र में गहराया पेयजल संकट सुख रहे हैं ताल तलैया पेजयल समस्या से लोगों को उबारने के को लेकर उदासीन है पीएचईडी विभाग फोटो 9(नदी में चुआं खोद पानी निकालती महिला) प्रतिनिधि4 गिद्धौर गरमी का आहट होते ही प्रखंड क्षेत्र में पेयजल संकट गहराने लगा है. लोग पानी की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement