10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चैती छठ को लेकर सूप डलिया की बक्रिी बढ़ी

चैती छठ को लेकर सूप डलिया की बिक्री बढ़ी फोटो 7(सूप डलिया की खरीददारी करते लोग)जमुई .आगामी दस अपै्रल से प्रारंभ होने वाले चार दिवसीय चैती छठ को लेकर बाजार स्थित सूप-डलिया के स्थायी व अस्थायी दुकानो में सूप डलिया की बिक्री तेज हो गयी है.बाजार स्थित दुकानो में सूप 50 से 60 रुपया प्रति […]

चैती छठ को लेकर सूप डलिया की बिक्री बढ़ी फोटो 7(सूप डलिया की खरीददारी करते लोग)जमुई .आगामी दस अपै्रल से प्रारंभ होने वाले चार दिवसीय चैती छठ को लेकर बाजार स्थित सूप-डलिया के स्थायी व अस्थायी दुकानो में सूप डलिया की बिक्री तेज हो गयी है.बाजार स्थित दुकानो में सूप 50 से 60 रुपया प्रति पीस,सुपती 30 रुपये प्रति पीस,मौनी 20 रुपये प्रति पीस,दौरा 60 से 80 रुपये प्रति पीस व डलिया 100 से 120 रुपये प्रति पीस के हिसाब से बिक रहा है.बाजार स्थित सूप व डलिया की दुकानों में खरीदारो की अच्छी खासी भीड़ देखी जा रही है.सूप व डलिया के बिक्रेताओं की माने तो चैती छठ को लेकर सूप व डलिया बनाने को लेकर हमलोग पूरे परिवार के साथ एक माह पूर्व से ही लग जाते हैं.महंगाई की वजह से बिक्री में पिछले वर्ष की अपेक्षा थोड़ी बहुत कमी जरुर आयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें