21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रीटग्सिं कार्ड, व्हाट्सएप व फेसबुक से नववर्ष की शुभकामनाएं देने की तैयारी

ग्रीटिंग्स कार्ड, व्हाट्सएप व फेसबुक से नववर्ष की शुभकामनाएं देने की तैयारी प्रतिनिधि, लखीसरायनये साल की स्वागत की तैयारी में लोग जुटे हैं. होटलों के अलावे क्लब आदि जगहों पर नववर्ष मनाने की तैयारी हो रही है. इधर बाजारों में ग्रीटिंग्स की दुकानें सज गयी हैं. जहां खास कर युवा व बच्चों की भीड़ लग […]

ग्रीटिंग्स कार्ड, व्हाट्सएप व फेसबुक से नववर्ष की शुभकामनाएं देने की तैयारी प्रतिनिधि, लखीसरायनये साल की स्वागत की तैयारी में लोग जुटे हैं. होटलों के अलावे क्लब आदि जगहों पर नववर्ष मनाने की तैयारी हो रही है. इधर बाजारों में ग्रीटिंग्स की दुकानें सज गयी हैं. जहां खास कर युवा व बच्चों की भीड़ लग रही है. इन दुकानों में म्युलिकल ग्रीटिंग्स कार्ड की मांग अधिक है. व्यवसायी अशोक ने बताया कि व्हाट्सएप व फेसबुक के जमाने में भी ग्रीटिंग्स का अपना क्रेज है. लोग म्यूजिकल ग्रीटिंग्स कार्ड की डिमांड अधिक करते हैं. युवाओं के मुताबिक ग्रीटिंग्स कार्ड देकर न्यू इयर की बधाई देने का अपना अलग ही मजा है. व्हाट्सएप व फेसबुक से मनाते हैं न्यू इयर तकनीक के इस युग में लोग न्यू इयर विश करने के लिए ग्र्रीटिंग्स कार्ड्स की जगह फेसबुक व व्हाट्स-एप आदि सोशल साइट को प्राथमिकता दे रहे हैं. छात्र रोशन कुमार, शुभम, नीतीन, अमित आदि के मुताबिक न्यू इयर पर ग्रीटिंग्स कार्ड का चलन अब समाप्त होता जा रहा है. अब नये साल की मुबारकबाद देने के लिए मोबाइल व इंटरनेट ही काफी है. फोन करने की बजाय लोग मोबाइल से हैप्पी न्यू इयर का मैसेज कर देते हैं. जिसका दूसरी तरफ से तुरंत जबाव भी मिलता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें