9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नववर्ष के स्वागत की तैयारी में जुटे लोग

लखीसराय : नववर्ष को लेकर हर तरफ उमंग है. पुराने साल की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है. नया साल आने में महज कुछ ही दिन बच गये हैं. जिले भर के लोग नये साल के स्वागत की तैयारी के लिए जुटे हैं. सभी जगहों पर नये लुक में स्वागत की तैयारी की जा रही […]

लखीसराय : नववर्ष को लेकर हर तरफ उमंग है. पुराने साल की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है. नया साल आने में महज कुछ ही दिन बच गये हैं. जिले भर के लोग नये साल के स्वागत की तैयारी के लिए जुटे हैं. सभी जगहों पर नये लुक में स्वागत की तैयारी की जा रही है. विभिन्न पिकनिक स्पॉट पर लोगों की भीड़ जुटने लगी है.

लोग पिकनिक मनाने के लिए अपनी पसंदीदा स्थल का चयन कर रहे हैं. विभिन्न संस्थाओं व उत्साही युवकों की टोली द्वारा नववर्ष के स्वागत की तैयारी जोर-शोर से की जा रही है. बीते साल को अलविदा कहने व नववर्ष का स्वागत के लिए कई जगहों पर पार्टी का आयोजन किया गया है. क्लब व होटलों को आकर्षक ढंग से सजाया जा रहा है. शहर के लाली पहाड़ी स्थित पिकनिक स्पॉट पर नववर्ष के मौके पर लोगों का जमावड़ा लगा रहता है.

इसके अलावे रामायणकालीन महत्व वाले श्रृंगी ऋषि धाम व अशोक धाम में भी पहली जनवरी को लोगों की भीड़ होती है. बच्चे व युवा स्थानीय पार्क में भी पिकनिक की तैयारी कर रहे हैं. सूर्यगढ़ा प्रखंड के कजरा के समीप पर्वत श्रृखलाओं की गोद में स्थित गरम पानी का श्रोत वाला टाली झरना के समीप पिकनिक मनाने के लिए एक सप्ताह पूर्व से ही लोगों की भीड़ जुट रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें