उरैन ने डुमरी को 66 रनों से हरायाचानन. प्रखंड के विजय स्पोटिंग क्लब के मैदान में हो रहे स्व. बालदेव यादव स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट प्रतियोगिता के दुसरे दिन उरैन व डुमरी के बीच खेला गया जिसमें उरैन की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोते हुए 155 रन बनाये जबाव में उतरी डुमरी की टीम 16 ओवर 3 गेंद पर 91 रन बनाते हुए आल आउट हो गया इस प्रकार उड़ैन की टीम यह मैच 66 रन से जीत गयी इस मैच में मैन ऑफ द मैच उरैन के खिलाड़ी सिंटु कुमार को मनोज मंडल के द्वारा पुरस्कार दिया गया. केसीासी कार्यानंद नगर को बाटा ने सात विकेट से हरायालखीसराय. शनिवार को सातवें दिन के आर के मैदान में आयोजित टी 20 मैच केसीसी कायानंद नगर व बाटा दरियापुर के बीच खेला गया. दोनों कप्तान कन्हैया व थापा के सामने टॉस उछाला गया जिसमें केसीसी कार्यानंद नगर के कप्तान कन्हैया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में सभी विकेट खोकर 119 रन बनाते हुए ऑल आउट हो गया. जिसमें केसीसी के तरफ से सेानू ने 23 गेंद में 26 रन, अमिताभ ने 24 गेंद में 26 रन, गोलू ने 18 गेंद में 16 रन बनाया. अबालिंग करने उतरी बाटा की टीम के गगन ने 4 ओवर में 14 रन देते हुए 3 विकेट चटकाये, चिटु ने 4 ओवर में 25 रन देकर 3 विकेट, कारू ने 4 ओवर में 13 रन देकर 2 विकेट चटकाये वही जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी बाटा की टीम ने 15 ओवर में 4 विकेट खोते हुए 120 रन का लक्ष्य प्राप्त कर जीत हासिल की. जिसमें चिटु ने 17 गेंद में 16 रन, राकेश ने 23 गेंद में एक छक्का, एक चौका के मदद से 25 रन, गगन ने 18 गेंद में एक चौका दो छक्का के मदद से 19 रन, छोटू 16 गेंद में दो चौके की मदद से 19 रन बनाये. बालिंग करने उतरी केसीसी की टीम के कप्तान कन्हैया कुमार ने 4 ओवर में 13 रन देकर 2 विकेट चटकाये जबकि मारूती नंदन ने 3 ओवर में 27 रन देकर 1 विकेट, चटकाये. मैच में कामेंटेटर के रूप में मनोज मेहता, राज कुमार प्रिंस, गोविंद पठान, एंम्पायर में जाविद अख्तर, पीआर कुमार, स्कोरर में नितिन कुमार शामिल थे मैच में मेन ऑफ द मैच का पुरष्कार गगन कुमार को दिया गया. रविवार को लीग का अंतिम मैच शिव दुर्गा क्रिकेट क्लब लखीसराय व मुंगेर के बीच खेला जायेगा.
Advertisement
उरैन ने डुमरी को 66 रनों से हराया
उरैन ने डुमरी को 66 रनों से हरायाचानन. प्रखंड के विजय स्पोटिंग क्लब के मैदान में हो रहे स्व. बालदेव यादव स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट प्रतियोगिता के दुसरे दिन उरैन व डुमरी के बीच खेला गया जिसमें उरैन की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement