एटीएस मुंगेर फाइनल में पहुंचीमेदनीचौकी. स्थानीय प्लस टू हाई स्कूल अमरपुर के खेल मैदान में आयोजित चैलेंजर ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे सेमीफाइनल मैच में एटीएस मुंगेर एचसीसी हेमजापुर क ो 17 रनों से पराजित कर फाइनल में पहुंच गया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंगेर की टीम निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट पर 125 रन बना लिये. जिसमें हरे कृष्ण व मनीष ने 21-21 रन बनाये. हेमजापुर के गुलशन ने तीन, करण ने दो तथा रोहित , सोनू , राहुल ने एक -एक विकेट लिये. जबकि बल्लेबाजी करते हुए हेमजापुर की टीम 19.2 ओवर में 108 रन पर ही सिमट गयी. जिसमें टेनिस के 25 तथा सिकंदर के 20 रन शामिल हैं. मुंगेर के गेंदबाज सिंटू ने 20 रन देकर चार विके ट लिये. वहीं सुमन ने दो तथा रवि व संतेष ने एक -एक विकेट लिये. बेहतर गेंदबाजी के लिए सिंटू को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया. सुधांशु व रोहित ने अंपायरिंग की जबकि नवीन व नीरत कमेंटेटर थे. इस मैच का उद्घाटन यूको बैंक शाखा मेदनीचौकी के प्रबंधक संजय सिंह एवं स्थानीय फौजी मनोज कुमार द्वारा किया गया. रविवार को टूर्नामेंट क फाइनल मैच ली स्पोर्टिंग शंकरपुर मुंगेर और एटीएस मुंगेर के बीच होगा. इसकी सूचना आयोजक सुधांशु कुमार ने दी.आज अकहा-कुरहा हाईस्कूल में विधायक का अभिनंदनमेदनीचौकी: रविवार को समीपवर्ती शाम्हों प्रखंड के अकहा-कुरहा हाई स्कूल के मैदान में मटिहानी विधायक नरेंद्र कुमार सिंह उर्फ बोगो सिंह का नागरिक अभिनंदन किया जायगा. इसकी सूचना पंचाचत ग्राम कचहरी सरपंच सह पैक्स अध्यक्ष राकेश कुमार ने दी.मंत्रीमंडल में शामिल करने की मांगमेदनीचौकी: स्थानीय महागठबंधन कार्यकर्ताओं ने क्षेत्रीय विधायक प्रहलाद यादव को आगामी होने वाले मंत्रीमंडल विस्तार में शामिल किये जाने की मांग कर रही है. इस संबंध में बनवारी प्रसाद राय, प्रखंड राजद अध्यक्ष विश्वेश्वर प्र. कुशवाहा , जदयू नेता प्रवीण कुमार पंकज ने कहा कि 35 वर्ष से लखीसराय जिले के विधायक को बिहार मंत्रीमंडल में जगह नहीं मिली है. स्व. कपिलदेव सिंह के बाद यह जिला उपेक्षित रहा है. जबकि प्रहलाद यादव सूर्यगढ़ा विधानसभा क्षेत्र से चार बार प्रतिनिधित्व कर चुके है. सके अलावा पांच वार राजद जिलाध्यक्ष रह चुके है. उनके पास जनाधार है, अनुभव है, मंत्री बनने की पात्रता है. विधुत कनेक्शन के बावजूद प्राथमिकी दर्ज सूर्यगढ़ा: राजीव गांधी विद्युतीकरण के तहत दिये गये बिजली कनेक्शन के बावजूद कनीय अभियंता द्वारा प्राथमिकी दर्ज विधुत अवर प्रमंडल सूर्यगढ़ा के क्षेत्र समीपवर्ती क्षेत्र शाम्हो थाना क्षेत्र में राजीव गांधी विधुतीकरण के तहत हरिजन , महादलित एवं बीपीएल परिवार के घरों में बिजली मीटर कनेक्शन के साथ बिजली आपूर्ति की गयी. जिसका बिजली मीटरों का सिरियल नंबर 225977,235070,225970,232774,235071,230693,236477, आदि हैं. वहीं आरेापी शंकर राय द्वारा 27.10.15 को साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लि. के सूर्यगढ़ा विद्युत कार्यालय के माध्यम से फार्म एसबी-69 सिरियल नंबर एसबी -बी-बी 275875 रसीद नंबर 810997,834021 चार सौ राशि भुगतान कर कनेक्शन लिया गया था. बाबजूद इसके बिजली चोरी का प्राथमिकी दर्ज की गयी. इस बाबत पीडि़त परिवार के महिलाओं ने मंजु देवी , सुनीता देवी सुलेखा देवी , गीता देवी, फुलिया देवी, रेणु देवी सहित बिजली फ्रेंचाइजी संचालक गिरीधर झा द्वारा राजीव विधुतीकरण के ठेकेदार मिली भगत से लोगों को मुफ्त बिजली जलाने के नाम पर पांच पर मामले को लिया गया. वहीं नहीं दिये जाने पर मामले को लिया गया. वही नहीं दिये जाने पर मामले को रफा दफा करवाने के नाम पर फ्रेंचाइजी द्वारा मोबाइल नं.9504630357 से आरोपी के परिवार वाले से पांच हजार रुपया मांग की जा रही है. ज्ञात हो कि शुक्रवार को सूर्यगढ़ा विद्युत अवर प्रमंडल के कनीय अभियंता रंजित कुमार के ब्यान पर सात लोगों क े ऊपर प्राथमिकी दर्ज की गयी तथा 16242 रुयये की विद्युत चोरी का आरोप लगभग. क्या कहते हैं थाना अध्यक्ष इस बाबत शाम्हो थाना अध्यक्ष वैभव कुमार के बताया कि अनुसंधान के दौरान नामांकित आरोपी के घर में विधुत कनेक्शन का मीटर पाया गया. क्या कहते हैं कनीय अभियंता इस बाबत कनीय अभियंता रंजित कुमार ने बताया कि बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन प्रा. लि. द्वारा मीटर उपलब्ध करवाया जा सकता है. वहीं विधुत कनेक्शन की सूचना सूर्यगढ़ा कार्यालय को उपलब्ध नहीं करवाया गया.क्या कहते हैं विधायक इस बाबत संजय विधायक नरेंद्र सिंह उर्फ बोगो सिंह ने दूरभाष पर बताया कि विद्युत कनेक्शन के बाद बिजली बिल देना विद्युत विभाग का काम है. विभाग द्वारा दर्ज प्राथमिकी पर गहन छान बीन करने के उपरोक्त निर्दोष लोगों पर हुए प्राथमिकी दर्ज के विरूद्ध मामले को गंभीरता से लिया जायेगा.सड़क पर बहता है गंदा पानीफोटो संख्या:02-सड़क पर बह रहा गंदा पानी सूर्यगढ़ा: स्थानीय बाजार के एनएच 80 फैले गंदे नाले के पानी खतरे को दे रहा आमंत्रण. स्थानीय बाजार के एनएच 80 पर विश्वकर्मा मंदिर के भु-कैलाश मंदिर तक गंदे नाले का पानी फैल जाने से लोगों को बीमारी का शिकार होना पड़ सकता है. ज्ञात हो कि चड्डा एंड चड्डा द्वारा एनएच 80 का निर्माण के दौरान सड़क के दोनों ओर नाला निर्माण करवाया गया. वहीं नाले में जल जमाव का निकास नहीं रहने के कारण नाला ओवर फ्लो हो जाने के बाद नाले का गंदा पानी सड़क पर फैलने लगा है. जिससे लोगों को चलने के साथ-साथ सड़े पानी के किटाणु उत्पन्न हा रहे बीमारियों का शिकार होना पड़ रहा है. जिससे सड़क पर फैली पानी के दुर्गंध से लोगों को आवा-जाही में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
BREAKING NEWS
Advertisement
एटीएस मुंगेर फाइनल में पहुंची
एटीएस मुंगेर फाइनल में पहुंचीमेदनीचौकी. स्थानीय प्लस टू हाई स्कूल अमरपुर के खेल मैदान में आयोजित चैलेंजर ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे सेमीफाइनल मैच में एटीएस मुंगेर एचसीसी हेमजापुर क ो 17 रनों से पराजित कर फाइनल में पहुंच गया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंगेर की टीम निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement